नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से कल मिली थोड़ी राहत के बाद आज एक बार फिर तेल कंपनियों ने दाम में बढ़ोतरी की है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल पर 18 पैसे और डीजल पर 29 पैसे का इजाफा किया गया है. इसी के साथ एक लीटर पेट्रोल की कीमत 81 रुपये 68 पैसे और डीजल की कीमत 73 रुपये 79 पैसे हो गई. केंद्र की मोदी सरकार ने गुरुवार को पेट्रोल डीजल की कीमतों पर ढाई रुपये की कटौती करते हुए थोड़ी राहत दी थी.


वहीं मुंबई में आज एक लीटर पेट्रोल 87 रुपये 15 पैसे और डीजल 76 रुपये 75 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. कल मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 86 रुपये 97 पैसे थी. वहीं गुरुवार को दाम घटने से पहले इसकी कीमत 91 रुपये 34 पैसे थी.



आपको बता दें कि मोदी सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी के बाद महाराष्ट्र और कम से कम 10 राज्यों ने पेट्रोल पर कई स्थानीय करों जैसे वैट में कटौती की थी. जिससे करीब-करीब पांच रुपये तक पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ. लेकिन अब एक बार फिर तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हो चुका है.


स्पेशल रिपोर्ट: पेट्रोल-डीजल को GST के दायरे में लाना क्यों जरूरी है?


राज्य और केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल की कीमतों में कमी करने के बाद महाराष्ट्र में शुक्रवार सुबह 6 बजे पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 4.37 रुपये की कमी दर्ज की गई. सरकार ने यहां प्रति लीटर पांच रुपये की कीमत में कमी करने का आश्वासन दिया था. महाराष्ट्र में किसी भी राज्य के मुकाबले ईंधन की कीमत सबसे ज्यादा है.


पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल मोदी सरकार पर हमलावर है. कल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, "आदरणीय मोदीजी, आम जनता पेट्रोल और डीजल की आसमान छूती कीमतों से बहुत परेशान हैं. कृपया पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाएं."


वहीं समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, ''सरकार का ये झूठ सामने आ गया कि पेट्रोल-डीज़ल पर उनका कोई नियंत्रण नहीं है. मुनाफ़ाख़ोर बीजेपी ‘25 रुपये बढ़ाओ, 2.5 रुपये घटाओ’ के फार्मूले पर चलकर जनता का शोषण कर रही है. चुनाव आते ही ये कुछ समय के लिए दाम घटाने का नाटक करते हैं. अब तो बीजेपी समर्थक भी ठगा महसूस करने लगे हैं.''


केंद्र के बाद अब नीतीश सरकार ने दी बड़ी राहत, बिहार में पेट्रोल ₹4.99, डीजल ₹5.09 हुआ सस्ता