दिल्ली में पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के बाद अब सीएनजी और पीएनजी के दामों में बढ़ोतरी दर्ज हुई है. दिल्लीवासियों का इन बढ़ते दामों को लेकर हाल बुरा दिख रहा है. दिल्लीवासियों का कहना है कि इसी तरह अगर लागातार दामों में बढ़ोतरी होती रही तो वो दिन दूर नहीं जब वो गाड़ी चलाना ही छोड़ देंगे.


दिल्ली के रहने वाले विशाल शर्मा पेशे से वकील हैं और माध्यमवर्गीय परिवार से आतें हैं. सीएनजी गाड़ी चलाना शुरू किया कि चार पैसे बच सकें लेकिन सीएनजी के बढ़ते दामों के बाद उनका ये कहना है के कुछ सालों में गाड़ी चलाना ही छोड़ना पड़ेगा.


वहीं ये मार सबसे ज़्यादा ऑटो वाले और डाला चलाने वालों को पड़ी है


पहले ही कोरोना और लॉकडाउन ऊपर से दिल्ली की भीषण गर्मी में काम मिलना ऑटो वालों के लिए मुश्किल था. अब सी. एन. जी की कीमत बढ़ने से कठिनाइयों का और ज़्यादा सामना करना पड़ रहा है.


महावीर यादव इस मुश्किल समय में रोज़ाना 500 कमा लेते हैं पहले जहां 150 की गैस भरवाते थी वहीं अब 200 की गैस लगा करेगी. शयद किसी के लिए ये छोटी सी कीमत हो लेकिन आज भी 50 रुपए दिल्ली में एक टाइम का लोग खाना खा लेते हैं.


लॉकडाउन की मार, पेट्रोल के बढ़ते दाम और अब सीएनजी का नंबर आ गया. ये शब्द हैं दिलशाद अहमद के जो दिल्ली में छोटा डाला चलातें हैं. ये डाला ही उनके परिवार के खर्चे उठता है. दिल शाद कहतें हैं घर का किराया दें, दो टाइम का खाना खाएं या बच्चों को स्कूल भेजें.


आम लोगों के आंखों में बेबसी साफ झलक रही है लेकिन दिन पर दिन महंगाई की मार उन पर पड़ती जा रही है


पेट्रोल की लगातार बढ़ रही कीमतों के बाद अब सीएनजी और पीएनजी के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है. माध्यम वर्गीय परिवारों ने सीएनजी की ओर बचत के लिए रुक मोड़ा लेकिन वहां भी महेंगाई का असर साफ ज़ाहिर है.


दिल्ली एनसीआर में अब सीएनजी और पीएनजी गैस की कीमत भी बढ़ गई है


बात करें राजधानी दिल्ली की तो यहां सीएनजी की कीमतों में 90 पैसे प्रति किलो ग्राम की बढ़ोतरी हुई है. जिसके बस सीएनजी  के दाम 43.40 प्रति किलोग्राम से बढ़ कर 44.30 प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए हैं. वहीं बात करें पीएनजी की यों दिल्ली में घरेलू पीएनजी के दाम 28.41 प्रति एस.सी एम (स्टैण्डर्ड क्यूबिक मीटर) से बढ़ाकर 29.66 प्रति एस.सी.एम कर दिए गए हैं.


यही हाल दिल्ली से सटे एनसीआर का भी है, यहां भी सीएनजी के दाम बढ़ाए गयें हैं.


नोएडा ग्रेटर नोएडा ग़ाज़ियाबाद में भी सीएनजी गैस के दाम 49.08 प्रति किलोग्राम से बढ़ाकर 49.98 प्रति किलोग्राम कर दिये गये हैं. वहीं, पीएनजी के दाम 29.61 प्रति SCM कर दिये गए हैं.


जाहिर है के सीएनजी के दाम बढ़ने से चालकों को खासा परेशानियां उठानी पड़ रही हैं. बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की जेबों को खाली कर दिया है.


यह भी पढ़ें.


मोदी सरकार ने नए कोरोना पैकेज का किया एलान, हर जिला अस्पताल में दस हजार लीटर ऑक्सीजन स्टोरेज की सुविधा होगी


कृषि मंत्री ने किसानों से आंदोलन ख़त्म कर बातचीत करने की अपील की, कहा- नहीं बंद होंगी सरकारी मंडियां