मोदी के बाद अब अमित शाह भी लगवाएंगे कोरोना वैक्सीन, उनके घर जाएगी निजी अस्पताल की टीम
दूसरे चरण में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और किसी भी बीमारी से पीड़ित 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. अमित शाह दूसरी कैटेगरी में आते हैं.टीकाकरण का पहला चरण शुरू होने से पहले कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियों ने पीएम मोदी पर वैक्सीन न लगवाने को लेकर सवाल उठाए थे.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी कोरोना वायरस वैक्सीन लगवाएंगे. एक निजी अस्पताल की मेडिकल टीम आज दोपहर उनके निवास पर जाएगी, जहां अमित शाह को वैक्सीन लगाई जाएगी. इससे पहले पीएम मोदी ने आज एम्स पहुंचकर कोवैक्सीन का पहला डोज लगवाया.पीएम मोदी को दूसरा डोज 28 दिन बाद लगेगा.
गृह मंत्री अमित शाह की उम्र 56 साल साल है. वहीं पीएम मोदी की उम्र 70 साल है. देशभर में कोरोना वायरस टीकाकरण का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया है. इस चरण में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और किसी भी बीमारी से पीड़ित 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. अमित शाह दूसरी कैटेगरी में आते हैं.
साथ मिलकर भारत को कोरोना मुक्त बनाएं- मोदी
वैक्सीन न लगवाने को लेकर विपक्ष ने उठाए थे सवाल
बता दें कि देश में कोरोना टीकाकरण का पहला चरण शुरू होने से पहले कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियों ने पीएम मोदी पर वैक्सीन न लगवाने को लेकर सवाल उठाए थे. विपक्ष का कहना था कि पीएम मोदी और उनके मंत्री कोरोना वैक्सीन नहीं लगवा रहे, जबकि कई देशों को प्रमुखों ने जनता में भरोसा जगाने के लिए सबसे पहले खुद को वैक्सीन लगवाई थी. विपक्ष ने सरकार से पूछा था कि आखिर केंद्र के मंत्री वैक्सीन लगवाने से क्यों डर रहे हैं?
यह भी पढ़ें- मई में होगा अनौपचारिक शिखर सम्मेलन, PM मोदी करेंगे यूरोपीय संघ की सरकारों के सभी 27 प्रमुखों के साथ बैठक