लॉकडाउन बढ़ाने के एलान पर अधीर रंजन चौधीर का निशाना, कहा-सिर्फ भाषण नहीं, राशन भी चाहिए
पीएम मोदी के लॉकडाउन बढ़ाने के एलान के बाद कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधीर बयान दिया है.अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सिर्फ भाषण नहीं राशन भी चाहिए.
नई दिल्ली: कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संदेश के बाद लॉकडाउन कि अवधि बढ़ाए जाने के एलान का तो स्वागत किया मगर ये कह कर आलोचना भी कर दी आखिर कब तक सिर्फ प्रधानमंत्री का भाषण सुनेंगे, सिर्फ भाषण नहीं, राशन भी चाहिए.
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में गरीबों और जरूरतमंदों के लिए आर्थिक मदद का एलान नहीं किया. जिसकी सबको उम्मीद थी. अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि देश मे करोड़ों लोगों कि नौकरियां जा रहीं हैं और बड़ी संख्या मे लोगों के पास खाने के लिए पर्याप्त राशन नहीं है. प्रधानमंत्री को उस पर बोलना चाहिए था.
अधीर रंजन ने कहा कि साथ ही प्रधानमंत्री को उन छोटे उद्योगपतियों को भी सहायता का एलान करने चाहिए था जो कुछ लोगों को नौकरियां देते हैं, जिससे उनके घर चलते हैं मगर अब वो ऐसा नहीं कर पा रहे.
यही नहीं अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री के संबोधन पर सवाल खड़े करते हुए ये भी कहा कि प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस मरीजों के इलाज के लिये एक लाख बेड्स कि जानकारी तो दी मगर रैपिड टेस्ट को लेकर और प्रोटेक्शन किट्स कि उपलब्धि को लेकर कोई जानकारी नहीं दी.
पढ़ें-
सोने में फिर दिखा शानदार उछाल, 46,000 के स्तर को पार किया, चांदी भी चमकी