Mallikarjun Kharge Controversial Remarks: कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. इसे लेकर पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान के दौरान गुरुवार (27 अप्रैल) को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है. कर्नाटक के कलबुर्गी में उन्होंने कहा, ''पीएम मोदी 'जहरीले सांप' की तरह हैं, आप सोच सकते हैं कि यह जहर है या नहीं, अगर आप इसे चाटते हैं तो मारे जाएंगे.''
खरगे ने अपने इस बयान पर तुरंत सफाई भी दी है. उन्होंने कहा कि उनका मतलब बीजेपी की विचारधारा से था. उन्होंने कहा, ''मैंने पीएम मोदी के लिए ये (सांप वाला बयान) व्यक्तिगत तौर पर नहीं कहा.'' इसके बाद कर्नाटक के शिरहट्टी में भी खरगे ने अपना पक्ष रखते हुए कहा, ''मैंने प्रधानमंत्री मोदी और आरएसएस की विचारधारा के बारे में कहा, मेरा विचार उनकी विचारधारा को लेकर है. ये किसी पर निजी हमला नहीं है.
'झूठों के सरदार'
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 27 नवंबर 2022 को प्रचार के दौरान राज्य के नर्मदा जिले के देडियापाड़ा में पीएम मोदी को झूठों का सरदार बताया था. उन्होंने कहा था, ''आपने कितनी बार झूठ बोला है? एक के बाद एक झूठ. वो झूठों के सरदार हैं और कहते हैं कि कांग्रेस के लोगों ने देश को लूट लिया. आप भी गरीबों की जमीन लूट रहे हैं और आदिवासियों को जमीन नहीं दे रहे. कौन जमीन, जल और जंगल को बर्बाद कर रहा है? आप और वो अमीर लोग जिनके साथ आप खड़े हैं, वे हमें लूट रहे हैं.''
कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर बीजेपी की ओर से पलटवार किया जा रहा है. बीजेपी की ओर से कांग्रेस नेताओं के पुराने बयानों की याद दिलाई जा रही है. खरगे ने पहले कब पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिए. आइये जानते हैं.
रावण के सिर से की तुलना
पिछले साल गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान के दौरान भी नवंबर में पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान देने के बाद खरगे बीजेपी और आलोचकों के निशाने पर आ गए थे. उस वक्त खरगे ने पीएम मोदी की तुलना रामायण काल के रावण से कर दी थी. 29 नवंबर, 2022 को अहमदाबाद के बेहरामपुरा में खरगे ने कहा था, ''तुम प्रधानमंत्री हो, आपको काम दिया गया है वो काम करो, वो छोड़ के म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन इलेक्शन, एमएमए इलेक्शन, खैर एमपी इलेक्शन.. उनको प्राइम मिनिस्टर बनना है तो फिरते रहते हैं, लेकिन हर वक्त अपनी ही बात करते हैं. आप किसी को मत देखो मोदी को देखकर वोट दो, भई तुम्हारे को तुम्हारी सूरत कितनी बार देखना, कॉरपोरेशन में भी तुम्हारी सूरत देखना, एमएलए इलेक्शन में भी तुम्हारी सूरत देखना, एमपी इलेक्शन में भी तुम्हारी सूरत देखना, हर जगह. कितने भई, क्या आपके रावण के जैसे सौ मुख हैं क्या?''
'...देश के लिए कुत्ता मरा है?'
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान 19 दिसंबर 2022 को मल्लिकार्जुन खरगे ने राजस्थान के अलवर के मालाखेड़ा में हुई जनसभा में कहा था, ''कांग्रेस वाले कभी नहीं डरेंगे. देश को हमने आजादी दिलाई है और देश की एकता के लिए इंदिरा गांधी जी... ने अपनी जान कुर्बान की है. राजीव गांधी जी अपनी जान दिए हैं इस देश की एकता के लिए. तो ये सब हमने किया. हमने अपनी जान दी. हमारी पार्टी के नेताओं ने जान दी. तुम क्या किए? आपके घर में देश के लिए किसी कुत्ते ने भी अपनी जान दी है. क्या कोई कुर्बानी दी है? नहीं, लेकिन फिर भी वो देशभक्त और हम कुछ भी बोलेंगे तो देशद्रोही.''
'तेरी 56 इंच की छाती लेकर क्या करना भई'
इस साल फरवरी में छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन के दौरान मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए तू-तड़ाक की भाषा का इस्तेमाल किया था. 25 फरवरी 2023 को उन्होंने कहा था, ''हमेशा बात उठी कि मेरी छाती 56 इंच की है, अरे 'तेरी' 56 इंच की छाती लेकर क्या करना भई, कम हो गए परवाह नहीं, लोगों को खाना दो, इंफ्लेशन कम करो, एम्पलॉयमेंट दो, इधर ध्यान दो. तुम्हारा एक इंच छाती कम हो गया तो परवाह नहीं. उससे कुछ होने वाला नहीं.''
'लोगों को उन्होंने कुत्ता कहा'
मानहानि केस में सूरत कोर्ट से सजा मिलने पर राहुल गांधी को बतौर सांसद अयोग्य घोषित किए जाने के बाद कांग्रेस ने 26 मार्च, 2023 को दिल्ली के राजघाट पर केंद्र के खिलाफ प्रदर्शन (संकल्प सत्याग्रह) किया था. उस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को कुत्ता कहा था.
खरगे ने कहा, ''अहमदाबाद में जब हजारों लोग मर गए थे, उस वक्त किसी ने पूछा, जर्नलिस्ट ने कि इतने लोग मर गए हैं, आपको दुख नहीं होता क्या? तब उन्होंने क्या कहा कि ड्राइवर तो मैं नहीं था, मैं बाजू में बैठा था लेकिन ड्राइवर ने गलती से अगर किसी कुत्ते को मारा तो दुख तो जरूर होता है, लेकिन जनता को, लोगों को उन्होंने कुत्ता कहा. ऐसा आदमी आज ओबीसी की बात करता है. नीरव मोदी ओबीसी है, मेहुल चौकसी ओबीसी है, ललित मोदी ओबीसी है, ये तो देश का पैसा लूटकर भाग गए... अगर ये भगोड़े हैं और भगोड़ों को बोलें तो आपको क्यों दर्द होता है? आपको तो नहीं बोले वो, आपका नाम लेकर नहीं बोले.''
'आप आम कैसे खाते हैं'
29 मार्च 2023, खरगे ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए खरगे ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए थे. दरअसल, एक दिन पहले (28 मार्च 2023) पीएम मोदी ने कहा था कि भ्रष्टाचार में शामिल नेता एक साथ, एक मंच पर आ रहे हैं और कुछ दलों ने मिलकर भ्रष्टाचारी अभियान चलाया हुआ है. इसके जवाब में खरगे ने ट्विटर पर कहा था, ''नरेंद्र मोदी जी, अडानी की शेल कंपनियों में 20,000 करोड़ रुपये किसके हैं? ललित मोदी, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, विजय माल्या, जतिन मेहता आदि क्या आपके 'भ्रष्टाचारी भगाओ अभियान' के सदस्य हैं? आप इस गठबंधन के कन्वेनर (संयोजक) हैं? खुद को एंटी करप्शन क्रूसेडर (भ्रष्टाचार विरोधी योद्धा) बता इमेज मेकओवर बंद कीजिए!''
खरगे ने आगे ट्वीट में लिखा, ''पहले अपने गिरेबान में झांककर देखें- कर्नाटक में आपकी सरकार पर 40 फीसदी कमीशन का आरोप क्यों है? मेघालय में नंबर 1 भ्रष्टाचारी सरकार में आप शामिल क्यों? राजस्थान में संजीवनी कोऑपरेटिव घोटाला, मध्य प्रदेश का पोषण घोटाला या छत्तीसगढ़ में नान घोटाला में क्या बीजेपी नेता नेता शामिल नहीं? विपक्ष के 95% नेताओं पर ईडी और बीजेपी में शामिल नेता वॉशिंग मशीन से धुलकर साफ? छप्पन इंच की छाती है तो जेपीसी बैठाइए और 9 सालों में पहली बार सरेआम खुली प्रेस कॉन्फ्रेंस कीजिए. हां! नको जवाब दीजिएगा जो ये ना पूछे कि- 'आप आम कैसे खाते हैं' या 'आप थकते क्यों नहीं'!''