पंजाब में TikTok वीडियो की वजह से अपने परिवार से मिला बिछड़ा शख्स, जानें पूरा मामला
दो साल बाद एक शख्स हजारों किलोमीटर दूर परिजनों को मिल गया है.पंजाब पुलिस के जवान ने उसका टिक टॉक वीडियो पोस्ट किया था.
तकनीक ने बिछड़े एक शख्स को हजारों किलोमीटर दूर परिवार से मिलाने में मदद की है. इस काम में पंजाब पुलिस के जवान के टिक टॉक वीडियो ने बड़ी भूमिका निभाई. जवान ने परिवार से जुदा हुए शख्स की बातचीत का वीडियो मार्च में शेयर किया था. टिक टॉक वीडियो बनाने का मकसद लोगों को पीड़ित शख्स की मदद के लिए उभारना था.
परिवार से टिक टॉक वीडियो ने मिलाया
दो साल बाद सुनने और बोलने में कठिनाइयों का सामना कर रहा शख्स आखिरकार तेलंगाना में अपने परिवार से दोबारा मिल गया. ये कमाल हुआ उस टिक टॉक वीडियो के जरिए जिसे पंजाब पुलिस के एक जवान ने बनाया था. वीडियो में पुलिस जवान अजैब सिंह को लुधियाना के एक फ्लाइओवर के नीचे लापता शख्स को भेजन देते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान उसके बोलने और सुनने में हो रही दिक्कतों को देख तेलंगाना निवासी का वीडियो बना लिया गया.
दो साल बाद बिछड़े शख्स का हुआ मिलन@goldypp99##punjabpolice ##virelvideos ##ranglapunjab ##waheguru♬ original sound - ਸਮਰੱਥ ਰੰਧਾਵਾ????????????
अजैब सिंह नामी पुलिस कांस्टेबल ने मार्च में वेंकेटेश्वरलू के साथ बातचीत का वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया. उसे उम्मीद थी कि लोग वीडियो देखकर उसकी मदद करेंगे. आखिरकार वही हुआ जिसकी उसे उम्मीद थी. वेंकटेश्वरलू के एक दोस्त ने वीडियो देखकर तेलंगाना में उसके परिजनों को सूचित किया. परिवार भी उसकी तलाश करने की नाकाम कोशिश कर चुका था. उसके दोस्त के बताने पर परिजनों ने पंजाब पुलिस से संपर्क साधा. इस तरह पुलिस ने बिछड़े हुए शख्स को तेलंगाना के परिजनों से मिलाने में मदद की. खबरों के मुताबिक वेंकेटेश्वरलू परिवार से बिछड़कर 2018 में लुधियाना आ गया था.
Coronavirus: इंदौर में संक्रमितों की संख्या 3,400 के पार, अब तक 129 मरीजों की मौत
जानिए इस बार पीएम मोदी का 'मन की बात' कार्यक्रम क्यों है खास, कल होगा प्रसारण