नई दिल्ली: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने आम आदमी पार्टी की तारीफ करने के बाद अब खुद को वफादार कांग्रेसी बताया है. उन्होंने आज पहले पंजाब में काम करने के विज़न को लेकर 'आप' की तारीफ की, लेकिन जब चर्चाओं का दौर शुरू हुआ तो अब एक और ट्वीट कर खुद के वफादार कांग्रेसी होने की ओर इशारा किया है.


उन्होंने मंगलवार को ट्वीट किया, "हमारा विपक्ष मेरे और अन्य वफादार कांग्रेसियों को लेकर बातें कर रहा है- तुम अगर आप (AAP) को आओगे तो कोई बात नहीं... तुम अगर कांग्रेस में रहोगे तो मुश्किल होगी."


 






दरअसल अपने इस ट्वीट से पहले उन्होंने अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की तारीफ करते हुए ट्वीट किया था, "हमारे विपक्षी AAP ने हमेशा पंजाब के लिए मेरे विजन और काम को पहचाना है. 2017 से पहले की बात हो- बेअदबी, ड्रग्स, किसानों के मुद्दे, भ्रष्टाचार और बिजली संकट का सामना पंजाब के लोगों ने किया और इन मुद्दों को मेरे द्वारा उठाया गया, आज जैसा कि मैंने 'पंजाब मॉडल' पेश किया, यह स्पष्ट है कि वे जानते हैं- वास्तव में पंजाब के लिए कौन लड़ रहा है." 




आपको बता दें कि पंजाब में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं उससे पहले वहां कांग्रेस में राजनीतिक उथल पुथल की स्थिति देखने को मिल रही है. हाल के दिनों में सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू कई मौकों पर आमने सामने नज़र आए हैं. नवजोत सिंह सिद्धू मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर कई बार निशाना भी साध चुके हैं.


 



यह भी पढ़ें: पीएम मोदी 16 जुलाई को महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु समेत इन राज्यों के CMs के साथ करेंगे कोरोना के हालात पर बैठक