'ये पोस्ट डिलीट करो और...', रेलवे कर्मचारी की मौत की प्राथमिक रिपोर्ट के बाद BJP ने राहुल गांधी से उठाई ये बड़ी मांग
Rahul Gandhi: बेगूसराय जिले के बरौनी जंक्शन पर शंटिंग ऑपरेशन के दौरान इंजन और ट्रेन के एक डिब्बे के बीच फंसकर एक रेलवे कर्मचारी की मौत हो गई थी.
Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल में ही बिहार में शंटिंग की दौरान इंजन और एक कोच के बफर के बीच फंस जाने से हुई एक रेल कर्मचारी की मौत के लिए रेलवे को जिम्मेदार बताया था. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा था.
वहीं, अब इस मामले को लेकर बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि किसी की दुर्घटना में दुखद मृत्यु पर इस तरह की घटिया राजनीति इस देश के नेता प्रतिपक्ष के कद को छोटा करती है.
राहुल गांधी ने PM मोदी पर साधा था निशाना
इस घटना को लेकर PM पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने लिखा था, "आम लोग कब सेफ होंगे, मोदी जी? आप तो बस 'एक' अडानी को सेफ करने में लगे हुए हैं. ये भयावह तस्वीर और खबर भारतीय रेल की लंबी लापरवाही, उपेक्षा और जान बूझकर की गई कम भर्तियों का परिणाम है."
अमित मालवीय ने किया पलटवार
अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर राहुल गांधी को जवाब देते हुए लिखा, "किसी की दुर्घटना में दुखद मृत्यु पर इस तरह की घटिया राजनीति इस देश के नेता प्रतिपक्ष के कद को छोटा करती है. इस घटना की जांच हो गई है और निष्कर्ष निकला है कि मृतक के सह कर्मी मोहम्मद सुलेमान की गलती और लापरवाही की वजह से कांटावाला अमर कुमार की जान गई. अगर समझ और संवेदना शून्य नहीं हुए, तो इस वीभत्स पोस्ट को डिलीट करो और अमर कुमार के परिवार से माफी मांगो.
जानें क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, ये घटना उस समय हुई थी, जब बेगूसराय जिले में बरौनी जंक्शन पर प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस की शंटिंग चल रही थी. इस दौरान इंजन और एक कोच के बफर के बीच फंसने से अमर कुमार की मौत हो गई थी.
रेलवे रिपोर्ट के अनुसार, रेलकर्मी मोहम्मद सुलेमान द्वारा इंजन पायलट को सब ठीक है का हाथ से इशारा किया गया. इस दौरान अमर कुमार इंजन के बीच न होकर साइड बफर के ठीक सामने थे. सूत्रों के अनुसार, अमर के परिवार ने रेलवे के रिपोर्ट के बाद कहा है सुलेमान की षड्यंत्रपूर्ण शरारत के कारण अमर कुमार की बेहद दर्दनाक मौत हो गई है.