नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के पुलिस विभाग में बड़ी फेरबदल की गई है. जिसके तहत कई लोगों का तबादला किया गया है. इतना ही नहीं कई पुलिस कर्मियों के प्रमोशन भी किए गए हैं.


जानें किसका हुआ है तबादला और किसे मिली है प्रमोशन की सौगात 


दिल्ली पुलिस के अधिकारी संजय बेनीवाल को स्पेशल सीपी (ऑपरेशन) से वूमेन सेफ्टी और एयरपोर्ट के स्पेशल सीपी बनाया गया है. वहीं आर एस कृष्णिया स्पेशल सीपी (आर्म्ड पुलिस) से स्पेशल सीपी (हेडक्वाटर) बने हैं.


संजय सिंह को ज्वाइंट सीपी से नॉर्दन रेंज का स्पेशल सीपी आर्म्ड बनाया गया है. इसके साथ ही दीपेंद्र पाठक को ज्वाइंट सीपी (साऊथ वेस्ट रेंज) से स्पेशल सीपी ऑपरेशन बनाया गया है. सतीश गोलचा को ज्वाइंट सीपी (ईस्टर्न रेंज) से ज्वाइंट सीपी (साऊथ वेस्ट रेंज) बनाया गया है.


प्रवीन रंजन को ज्वाइंट सीपी (क्राईम) बनाया गया है. रोबिन हिब्बू ज्वाइंट सीपी (ऑपरेशन) बने हैं. राजेश खन्ना जो पहले ज्वाइंट सीपी (स्पेशल ब्रांच) रहे हैं, उन्हें ज्वाइंट सीपी (नॉर्दन) बनाया गया है. इसके साथ ही रविंद्र यादव को रविन्द्र यादव ज्वाइंट सीपी (क्राईम) से ज्वाइंट सीपी (ईस्टर्न) बनाया गया है.


विक्रमजीत सिंह डीसीपी (हेडक्वाटर) बनाया गया है. वहीं मोनिका भारद्वाज डीसीपी (पीसीआर) बनाई गई हैं. प्रमोद कुशवाहा को स्पेशल सेल के डीसीपी से सेकेण्ड बटालियन भेजा गया है और राजीव रंजन, डीसीपी ईओडब्ल्यू से सीपी के एसओ बने हैं.