नई दिल्ली:  अरविंद केजरीवाल ने पंजाब चुनाव प्रचार के दौरान पंजाब के पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह पर ड्रग रैकेट चलाने के आरोप लगाए थे. मजीठिया ने इन आरोपों पर अरविंद केजरीवाल को कोर्ट में खींचा और मानहानि का मुकदमा कर दिया. केजरीवाल ने कल मजीठिया से लिखित रूप में माफी मांग ली. अब इसी माफी पर पंजाब की सियासत में भूचाल आ गया है. पंजाब आम आदमी पार्टी के नेता केजरीवाल पर बिना किसी सलाह मशविरा के माफी मांगने का आरोप लगा रहे हैं.


अध्यक्ष के बाद उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
आम आदमी पार्टी के पंजाब उपाध्यक्ष अमन अरोड़ा ने इस्तीफा दे दिया. अमन आरोड़ा ने ट्विटर पर अपने इस्तीफे का एलान किया. इससे पहले पंजाब में आप के अध्यक्ष और संगरूर से सांसद भगवंत मान ने इस्तीफे का एलान किया था.


बैंस ब्रदर्स ने तोड़ा गठबंधन, कहा- केजरीवाल गद्दर है
माफी पर केजरीवाल को झटके पर झटके लगना जारी है. पंजाब में बैंस ब्रदर्स की पार्टी ने आम आदमी पार्टी से गठबंधन तोड़ लिया है. सिमरजीत सिंह बैंस ने केजरीवाल को गद्दर कहा है. उन्होंने कहा कि लगता है केजरीवाल की कोई सेटिंग हो गई है.


क्यों हो रहा है केजरीवाल की माफी पर बवाल?
अरविंद केजरीवाल ने पंजाब चुनाव प्रचार के दौरान मजीठिया पर ड्रग रैकेट चलाने के आरोप लगाए थे. मजीठिया ने इन आरोपों पर केजरीवाल को कोर्ट में खींचा और मानहानि का मुकदमा कर दिया. केजरीवाल ने कल मजीठिया से लिखित रूप में माफी मांग ली.


कल एबीपी न्यूज़ ने खुलासा किया था कि ड्रग तस्करी को लेकर बनी एसआईटी ने मजीठिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं. एसआईटी ने मजीठिया के बैंक खातों की जांच की बात कही और क्लीन चिट भी नहीं दी.


केजरीवाल के सवाल पर चुप्पी साथ गए संजय सिंह
भगवंत मान के इस्तीफे के बाद एबीपी न्यूज़ ने आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह से बात की. संजय सिंह ने कहा, "भगवंत मान के इस्तीफे से दुखी हूं. कल भी एसटीएफ की रिपोर्ट का आई जिसमें साफ कहा गया है कि बिक्रम मजीठिया ने ड्रग्स का धंधा करने वाले लोगों से पैसे लिए. ये कोर्ट में साबित होगा मजीठिया को जेल जाना चाहिए.'' अरविंद केजरीवाल की लिखित माफी के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पर कुछ नहीं बोल सकता.


जब कोई राय मांगेगा तभी राय दी जाएगी: सुखपाल खैरा
एबीपी न्यूज़ के खुलासे पर पंजाब में विपक्ष के नेता सुखपाल सिंह खैरा ने कहा कि मजीठिया पर ये आरोप अभी से नहीं काफी लंबे समय से लग रहे हैं. अरविंद केजरीवाल की माफी के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब कोई राय मांगेगा तब ही तो राय दी जाएगी. सुखपाल खैरा ने पंजाब में महागठबंधन बनाने के भी संकेत दिए.


खैरा ने ट्वीट किया, ''अरविंद केजरीवाल के माफी मांगने से मैं स्तब्ध और हैरान हूं. मुझे यह स्वीकार करने में कोई संकोच नहीं हो रहा कि इस कद के नेता के इस तरह हार मान लेने से पहले हमसे कोई बातचीत नहीं हुई.''


थूक कर चाटने वाले पर क्या थूकें: कुमार विश्वास
आप नेता कुमार विश्वास ने भी केजरीवाल पर शायराना अंदाज में हमला बोला है. विश्वास ने कहा कि थूक कर चाटने वाले पर क्या यकीन करें. कुमार विश्वास ने ट्वीट किया, ''एकता बाँटने में माहिर है, खुद की जड़ काटने में माहिर है. हम क्या उस शख़्स पर थूकें जो खुद, थूक कर चाटने में माहिर है!''


बिक्रमजीत सिंह मजीठिया कौन हैं?
पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल की पत्नी के भाई यानी साले हैं. मजीठिया बादल सरकार में मंत्री रह चुके हैं. वर्तमान में वो मजीठिया विधानसभा सीट से शिरोमणी अकाली दल के विधायक हैं. 2007 और 2012 में भी विधायक रह चुके हैं. सुखबीर बादल की पत्नी हरसिमरत कौर के भाई हैं. हरसिमरत कौर अभी केंद्र की बीजेपी सरकार में मंत्री हैं.


मजीठिया पर एसटीएफ रिपोर्ट की बड़ी बातें?
बिक्रमजीत सिंह मजीठिया को लेकर एसटीएफ ने कई गंभीर खुलासे किए गए हैं. एसटीएफ ने कहा है कि ड्रग्स रैकेट में उनकी भूमिका की जांच के लिए बिक्रमजीत सिंह मजीठिया के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं. रिपोर्ट में एसटीएफ ने ये भी कहा है कि ड्रग्स रैकेट में मजीठिया की भूमिका की जांच होनी चाहिए. ड्रग्स रैकेट में मजीठिया को क्लीन चिट नहीं दी गई है.


इसके अलावा रिपोर्ट में कहा गया है कि जो आरोपी ड्रग्स रैकेट में पकड़े गए हैं, उन्होंने मजीठिया को पैसे देने की बात कही है. इसलिए मजीठिया के बैंक अकाउंट्स की जांच होनी चाहिए.


एसटीएफ ने ये रिपोर्ट 31 जनवरी 2018 को पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट को दी थी. हाईकोर्ट ने ये रिपोर्ट पंजाब की कैप्टन सरकार को ये कहते हुए भेजी है कि अब सरकार इस पर अगली कार्रवाई करे. 34 पेज की रिपोर्ट में एसटीएफ चीफ ने इन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी ईडी की केस फाइल का हवाला दिया है.


मजीठिया ने केजरीवाल पर किया था केस
बिक्रम मजीठिया ने 20 मई 2016 को अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह और आशीष खेतान के खिलाफ आपराधिक मानहानि का केस दर्ज कराया था. मजीठिया ने इन लोगों पर छवि खराब करने का आरोप लगाया था.