Farmers Protest News: किसान अंदोलन को और मजबूत बनाने के लिए अब भारतीय किसान यूनियन ने बड़ा फैसला किया है. किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने गुरुवार (15 फरवरी) को चेतावनी दी कि शुक्रवार (16 फरवरी) से 3 घंटे हरियाणा के भी टोल फ्री कर दिए जाएंगे.
वहीं, 17 फरवरी को भारतीय किसान यूनियन की तरफ से ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा. इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी टोल को फ्री करवाने के लिए किसान आगे बढ़ेंगे. गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन की बैठक कुरुक्षेत्र के चढूनी गांव में हुई, जहां यह फैसला लिया गया है.
किसानों ने यहां का टोल किया फ्री
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन (कादियां) के जिला अध्यक्ष , किरती किसान यूनियन के जिला सचिव तरसेम सिंह बन्नेमल के नेतृत्व में विभिन्न किसान संगठनों के निर्देशानुसार गुरुवार को टोल प्लाजा ढिलवां को घेरकर किसानों ने सुबह 11 बजे से 2 बजे तक टोल फ्री कर दिया था.
हरियाणा के मंत्री और एसपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग
पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने मुख्य सचिव अनुराग वर्मा से मिलकर मांग की है कि पंजाब के अधिकार क्षेत्र में आंसू गैस के गोले छोड़ने और रबड़ बुलेट्स चलने को लेकर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज और अंबाला के एसपी के खिलाफ केस दर्ज किया जाए. राज्य कांग्रेस के प्रधान ने कहा कि हरियाणा ने असंवैधानिक और गैरकानूनी कार्रवाई करते हुए पंजाब के किसानों पर अत्याचार किया है, जिसमें कई किसान घायल हो गए हैं.
बता दें कि इसी हफ्ते मंगलवार से किसानों का दिल्ली चलो अभियान चल रहा है. उन्हें दिल्ली से सटी हरियाणा की सीमा पर रोका गया है. मंगलवार और बुधवार को शंभु बॉर्डर पर किसानों पर लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़े गए. गुरुवार शाम 5 बजे केंद्र सरकार के तीन मंत्रियों के साथ किसानों के प्रतिनिधियों की बैठक होनी है, जिस पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई है. साथ ही किसान लगातार आंदोलन को तेज करने की रणनीति बना रहे हैं.
यह भी पढ़ें- NCP विधायकों की अयोग्यता पर हुआ फैसला, शरद पवार या अजित पवार...कौन जीता, कौन हारा?