नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे पर बोले शत्रुघ्न सिन्हा- फैसले से हूं अचंभित
नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद कांग्रेस ने नेता शत्रुघ्न सिन्हा काफी अचंभित हैं. उन्होंने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण कदम को हल करने के लिए उम्मीद और प्रार्थना करेंगे.
नई दिल्लीः मंत्री पद से नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद कांग्रेस नेता शुत्रुघ्न सिन्हा काफी अचंभित हैं. फैसले को लेकर शुत्रुघ्न सिन्हा ने कहा वह बहुत ही अच्छे खिलाड़ी और प्रतिभाशाली राजनीतिज्ञ रहे हैं. मैं यह जानकर काफी अचंभित हूं कि उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है.
ट्वीट करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा, ''वह एक बेहद प्रतिभाशाली और लोकप्रिय खिलाड़ी/राजनीतिज्ञ रहे हैं. इन सबसे बढ़कर वह एक शानदार इंसान हैं. वह हमेशा हाजिर रहने वाले व्यक्ति हैं. मेरे अच्छे दोस्त भी हैं. हम उनके निर्णय पर सवाल नहीं उठा सकते हैं, लेकिन निश्चित रूप से इस दुर्भाग्यपूर्ण कदम को हल करने के लिए उम्मीद और प्रार्थना करेंगे.... जय हिंद!''
Rather appalled to learn of Navjot Singh Sidhu's resignation from the Punjab Cabinet & Ministry!
He has been a supremely talented and popular sportsman/politician. Above all, a wonderful human being and man in demand, who is also a dear friend. — Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) July 14, 2019
बता दें कि पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने इस्तीफा दे दिया है. सिद्धू ने अपना इस्तीफा राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को नहीं बल्कि राहुल गांधी को अपना इस्तीफा भेजा था. बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद वह नाराज चल रहे थे.
इसी साल 18 मई को नवजोत सिंह सिद्धू ने कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा देने की चेतावनी दी थी. सिद्धू ने धर्म ग्रंथों के अपमान पर इंसाफ नहीं मिलने को लेकर कहा था, ''अगर कैप्टन अमरिंदर के राज में धर्म ग्रंथों के अपमान पर इंसाफ नहीं मिला और दोषियों को सज़ा नहीं दी गई तो मैं कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा.''
इस बीच सिद्धू के मंत्रीपद से इस्तीफा देने पर निशाना साधते हुए कई मंत्रियों ने इसे नाटकबाजी करार दिया. उन्होंने सिद्धू से अपने कार्यों में अधिक शालीनता दिखाने का अनुरोध किया. विपक्षी शिरोमणि अकाली दल ने भी सिद्धू के इस्तीफे को नाटक करार दिया.
कैप्टन के मंत्रियों का सिद्धू पर निशाना, मंत्रिमंडल से इस्तीफे को बताया नौटंकी
लोकसभा में अमित शाह और ओवैसी में तकरार, गृह मंत्री बोले- सुनने की भी आदत डालिए