नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने आज राफेल विमान सौदे की जांच को लेकर दायर की गई पुनर्विचार याचिकाएं खारिज कर दी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इस मामले में बेवजह जांच का आदेश देने की जरूरत नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की माफी को भी स्वीकार कर लिया. हालांकि कोर्ट ने राहुल गांधी की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए गए बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. अब बीजेपी ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लेकर कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला बोला है. बीजेपी ने कहा है कि राहुल गांधी को अपनी टिप्पणियों के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए.


कांग्रेस के हाथ पूरी तरह से भ्रष्टाचार में रंगे- बीजेपी


बीजेपी की ओर से आज केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से प्रेस कॉन्फ्रेंस की. रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘’कांग्रेस औपचारिक रूप से देश से मांफी मांगे और राहुल गांधी को भी देश से मांफी मांगनी चाहिए. जिनके हाथ पूरी तरह से भ्रष्टाचार में रंगे हैं, देश की सुरक्षा से जिन्होंने खिलवाड़ किया है, वो अपने प्रायोजित राजनीतिक कार्यक्रम को कोर्ट में न्याय की गुहार से रूप में प्रस्तुत कर रहे थे.’’


रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा, ‘’सुप्रीम कोर्ट ने राफेल मामले की पूरी प्रक्रिया की जांच की और इसे सही बताया. कोर्ट ने राफेल के दाम की प्रक्रिया को भी जांचा और सही बताया. इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट ने ऑफसेट की प्रक्रिया को भी सही ठहराया है.’’ उन्होंने कहा, ‘’हारी हई कांग्रेस ने राफेल को लोकसभा में मुख्य मुद्दा बनाया.’’


राफेल: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की पुनर्विचार याचिका, अब नहीं होगी डील की जांच


राहुल ने विदेशों में भारत की साख को घटाने की कोशिश की- बीजेपी


रविशंकर ने कहा, ‘’राहुल गांधी ने तो यहां तक कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने हमारे लोकप्रिय और ईमानदार नेता को चोर कहा है. कांग्रेस ने झूठ बोला. हमारे ईमानदार प्रधानमंत्री के खिलाफ अभियान चलाया और विदेशों में भारत की साख को घटाने की कोशिश की. इसलिए आज राहुल गांधी को देश से माफ़ी मांगने की जरुरत है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने आज मानहानि मामले पर माफी मांगने पर आपको छोड़ा है.’’


प्रसाद ने कहा, ‘’सुप्रीम कोर्ट ने तो माफ़ी मांगने पर आपको छोड़ दिया, लेकिन क्या देश की जनता से आंख मिलाने के लिए आप माफ़ी मांगेंगे? आज देश ये जानना चाहता है कि वो कौनसी ताकतें थी जो राहुल गांधी के पीछे खड़ी थी. हम इतना ही कह सकते हैं कि यह अभियान पूरी तरह संशय से घिरा हुआ है.’’


राहुल गांधी की पीएम मोदी पर टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण- सुप्रीम कोर्ट

आज सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि बिना पुष्टि के आरोपी राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में सुप्रीम कोर्ट के हवाले से ऐसी बात कही. वह भविष्य में ध्यान रखें. इतने ज़िम्मेदार राजनीतिक स्थिति वाले व्यक्ति को सावधान रहना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की माफी स्वीकार कर ली. दरअसल सुप्रीम कोर्ट के फैसले के हवाले से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी के लिए 'चौकीदार चोर है' का बयान दिया था. इस मामले में अवमानना की कार्रवाई झेल रहे राहुल गांधी ने मई में सुप्रीम कोर्ट में बिना शर्त माफी मांग ली थी.


यह भी पढें-

बड़ा झटका: मूडीज ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 5.8 से 5.6 फीसदी किया


शिवसेना का इमोशनल कार्ड, कहा- अमित शाह के साथ बालासाहेब के कमरे में हुई थी 50-50 फॉर्मूले पर बात

डिप्रेशन पर विराट कोहली बोले- अपने करियर में इस दौर से गुजरा हूं, लगा यह दुनिया का अंत है


Box Office : छठे दिन 'बाला' की कमाई में दर्ज की गई भारी गिरावट, जानें अब तक की कुल कमाई