नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के दौरे के तीन दिन बाद अब बीजेपी के दिग्गज नेता कांग्रेस का गढ़ समझे जाने वाले अमेठी पहुंचेंगे. केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी दो दिन के दौरे पर आज अमेठी पहुंचेगी. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कल अमेठी पहुंचेंगे.
10 अक्तूबर यानि कल कई योजनाओं और परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास होने की संभावना है. इस मौके पर होने वाले कार्यक्रम को शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और स्मृति ईरानी संबोधित करेंगी.
स्मृति ईरानी के दस अक्टूबर को गौरीगंज में एफएम स्टेशन के शुभारंभ के मौके पर उपस्थित रहने की उम्मीद है. वह पिपरी गांव के निकट गोमती नदी के बांये किनारे को बचाने के लिए परियोजना के शुभारंभ में शामिल होंगी. अमेठी जिला अस्पताल में टीबी यूनिट का उद्घाटन करेंगी और ओदारी तिलोई में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के उद्घाटन और राज्य एवं केन्द्र सरकार की ओर से शुरू होने वाले जन कल्याण के कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी.
अमेठी कांग्रेस का गढ़ समझा जाता था. 2014 के लोकसभा चुनाव में यहां राहुल और स्मृति के बीच कड़ा चुनावी मुकाबला देखने को मिला था. चुनाव राहुल जीते थे. राहुल को चार लाख आठ हजार 651 मत मिले जबकि स्मृति ईरानी को तीन लाख 748 वोट हासिल हुए थे. चुनाव हारने के बावजूद स्मृति की सक्रियता अमेठी में बनी रही है. स्मृति ने हाल ही में कहा था कि 2019 में राहुल को अमेठी में हराएंगे.
हालांकि बीजेपी के इस अभियान से पहले ही राहुल ने दावा कर दिया है कि मौजूदा सरकार यूपीए की ही योजनाओं का उद्घाटन कर रही है. लोकसभा चुनाव में हार के बाद यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को रायबरेली और अमेठी की 10 में से 6 सीटों पर जीत हासिल हुई थी.