Air India Passenger got Brain Stroke: दिल्ली एयरपोर्ट पर 82 वर्षीय यात्री को व्हीलचेयर उपलब्ध न कराने को लकेर नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयर इंडिया से रिपोर्ट मांगी है. रिपोर्ट भी इसलिए क्योंकि व्हीलचेयर न मिलने के कारण वृद्ध महिला एयरपोर्ट पर ही गिर गईं थी. गिरने के बाद महिला को काफी चोट भी आई थी, जिसके बाद उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आया और ICU में भर्ती कराया गया.


डीजीसीए अधिकारियों की एक टीम ने रविवार (9 मार्च, 2025) को बेंगलुरु में वायुसेना के कमांड अस्पताल में 82 वर्षीय महिला के परिवार से भी मुलाकात की. परिवार की ओर से औपचारिक रूप से एक लिखित शिकायत भी सौंपी गई. शिकायत में बताया गया था कि उनकी ओर से व्हीलचेयर बेंगलुरु की उड़ान के लिए फ्लाइट टिकट खरीदते समय बुक की गई थी.


क्या बोला एयर इंडिया?


82 वर्षीय राज पसरीचा को दिल्ली एयरपोर्ट पर काफी देर बाद प्राथमिक उपचार दिया गया, लेकिन पूरी यात्रा के दौरान उनका खून बहता रहा और बेंगलुरु एयरपोर्ट पहुंचने पर उन्हें टांके लगाए गए थे. एयर इंडिया का कहना है कि यात्री उड़ान से केवल 90 मिनट पहले पहुंची थी, जबकि एयरलाइन ने टेकऑफ से कम से कम दो घंटे पहले रिपोर्ट करने की सलाह दी है. चेक-इन काउंटर प्रस्थान से 60 मिनट पहले बंद हो जाते हैं.


कुछ महीनों तक चलेगी फिजियोथेरेपी


द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला को 5 मार्च को कमांड अस्पताल लाए जाने के बाद चार दिनों तक ब्रेन स्ट्रोक के कारण आईसीयू में भर्ती कराया गया था. उन्हें क्रिटिकल केयर यूनिट में भी रखा गया था. शनिवार (8 मार्च, 2025) को उन्हें फैमिली वार्ड में ले जाया गया. उनके परिवार ने को बताया कि वह अभी भी कमजोर हैं और कुछ और दिनों तक निगरानी में रहेंगी. शरीर के बाएं हिस्से में कमजोरी के कारण उन्हें अगले कुछ महीनों तक फिजियोथेरेपी की भी आवश्यकता हो सकती है.


यह भी पढ़ें- भारत आ रहे न्यूजीलैंड के पीएम क्रिस्टोफर लक्सन, PM मोदी संग होगी बात; जानें क्या है शेड्यूल