राजस्थान, मध्यप्रदेश के बाद महाराष्ट्र में भी पेट्रोल ने लगाया शतक, क्या यही ‘न्यू नॉर्मल’ है..!
महाराष्ट्र अब राजस्थान और मध्यप्रदेश के बाद देश का तीसरा राज्य बन गया है जहां पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर से ऊपर बिक रहा है. राजस्थान और मध्यप्रदेश में पेट्रोल पर वैट सबसे ज्यादा लगाया जाता है. यही वजह है कि इन राज्यों में पेट्रोल के भाव दूसरे राज्यों की तुलना में अधिक है.
भारत में एक ओर कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने लोगों को परेशान कर दिया है, तो दूसरी ओर पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है. बाजार में कच्चे तेल की कीमत एक बार फिर बढ़ रही है. एक बैरल की कीमत करीब 70 डॉलर तक हो गई है. चुनावी बेला अब समाप्त हो चुकी है. ऐसे में तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ाना आरंभ कर दिया है. सोमवार को महाराष्ट्र के परभणी जिले में पेट्रोल की कीमत 100 का आंकड़ा पार करते हुए 100.20 तक जा पहुंची.
श्रीगंगानगर में सबसे महंगा पेट्रोल
इसके साथ ही महाराष्ट्र अब राजस्थान और मध्यप्रदेश के बाद देश का तीसरा राज्य बन गया है जहां पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर से उपर बिक रहा है. पूरे देश में सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान के श्रीगंगानगर में 102.42 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है. इसके बाद मध्यप्रदेश के अनूपपुर में पेट्रोल की कीमत 102.12 रुपए है, जो दूसरी सबसे अधिक कीमत है. सोमवार को पेट्रोल की कीमत में 26 और डीजल की कीमत 33 पैसे की बढ़ोतरी की गई. 4 मई के बाद ये पांचवी बार पेट्रोलियम उत्पादों के मूल्य में इजाफा किया गया है. गौरतलब है कि 2 मई को पश्चिम बंगाल सहित देश के अन्य राज्यों में हुए चुनाव के नतीजे घोषित किए गए थे. चुनाव के दौरान 18 दिनों तक देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर थी. तब से लेकर अब तक देश में पेट्रोल की कीमत 1.14 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 1.33 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ चुकी है.
राजस्थान और मध्यप्रदेश में पेट्रोल पर सबसे अधिक वैट
राजस्थान और मध्यप्रदेश में पेट्रोल पर वैट सबसे ज्यादा लगाया जाता है. राजस्थान सरकार 36 प्रतिशत वैट लगाती है, वहीं मध्यप्रदेश सरकार पेट्रोल पर 33 प्रतिशत वैट लगाती है. इसके अलावा मध्यप्रदेश में 1 प्रतिशत सेस भी पेट्रोल पर लगाया जाता है. यही वजह है कि इन राज्यों में पेट्रोल के भाव दूसरे राज्यों की तुलना में अधिक है.
ये भी पढ़ें-
कोरोना से मची तबाही, उसपर मारे महंगाई | Covid-19 Crisis | भारत की बात