नई दिल्ली : शिष्या से बलात्कार का दोषी बाबा गुरमीत राम रहीम 20 साल की जेल की सजा काट रहा है. अभी ये मामला ठंडा भी नहीं पड़ा कि राजस्थान के चर्चित फलाहारी बाबा पर भी बलात्कार का आरोप लगा है. इस बाबा का भी राजनीति में बड़ा दबदबा बताया जाता है. गिरफ्तारी के डर से फलाहारी बाबा अस्पताल में भर्ती हो गया है.
बाबा के लाखों भक्त हैं और उन्हीं भक्तों में एक भक्त आरोप लगाने वाली लड़की भी थी. लड़की छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की रहनेवाली है. बता दें कि संघ प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह जैसी नामी गिरामी हस्तियों से फलाहारी बाबा का दरबार सजता है.
फलाहारी बाबा पर आरोप लगाने वाली लड़की के मुताबिक, मेरा परिवार सालों से बाबा का भक्त था. वकालत करने के बाद मैंने जो इंटर्नशिप किया तो मुझे पहली बार 3 हजार रुपये की सैलरी मिली. वही सैलरी लेकर मैं फलाहारी बाबा से मिलने गई. वो मुझसे अपने आश्रम में अकेले में मिले और मुझे जो प्रसाद दिया, वो खाकर मैं बेहोश हो गई.
बता दें कि लड़की जिस दिन के वाकये का जिक्र कर रही है, वो दिन रक्षाबंधन का था. अब यहां पर सवाल उठता है कि जब फलाहारी बाबा ने उसके साथ रक्षाबंधन के दिन कुछ गलत किया तो वो अबतक खामोश क्यों थी?
पीड़ित लड़की ने इस सवाल का जवाब बलात्कारी राम रहीम के जरिए दिया है. उसके मुताबिक कानून ने जिस तरह से राम रहीम को जेल के सींखचों के पीछे पहुंचाया है, उससे उसका हौसला बढ़ा और उसने पुलिस को वो पूरी बात बताई जो उसके साथ फलाहारी बाबा ने किया था.
पीड़ित लड़की ने बताया, 'बाबा के दिये प्रसाद को खाने के बाद मैं अर्ध बेहोशी की हालत में पहुंच गई. मेरा अपने ऊपर से नियंत्रण खत्म हो गया था. दूसरी तरफ फलाहारी बाबा मेरा यौन शोषण करने पर तुला हुआ था. नशीले प्रसाद की वजह से मैं उसका विरोध नहीं कर पा रही थी और मेरी इस हालत का फायदा उठाकर फलाहारी बाबा ने मेरे साथ बलात्कार किया.'
पीड़ित लड़की के मुताबिक वो किसी तरह से फलाहारी बाबा के आश्रम से बचकर वापस अपने घर पहुंची. वहां लोकलाज के भय से वो काफी दिन तक खामोश रही लेकिन जब उसने यौन शोषण के मामले में राम रहीम को जेल जाते देखा तो उसका हौसला वापस आया और उसने फलाहारी बाबा के खिलाफ मोर्चा खोलने का फैसला किया.
फलाहारी बाबा के कहानी में असली मोड़ पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद आया. जैसे ही फलाहारी बाबा को खबर मिली कि उसके खिलाफ एक लड़की ने यौन शोषण का मामला दर्ज कराया है, वो एक अस्पताल में भर्ती हो गया और अब पुलिस इंतजार कर रही है कि वो जैसे ही अस्पताल से लौटे, उसे कानूनी पाठ पढ़ाया जाए.
यहां आपको बता दें कि फलाहारी बाबा का सिक्का राजस्थान के साथ साथ देश के दूसरे हिस्सों में भी चलता है. इस बाबा के तमाम भक्त हैं जो इसे उस गुरू की श्रेणी में रखते हैं जो गोविंद का ज्ञान देते हैं.
रक्षाबंधन से पहले पीड़ित लड़की भी फलाहारी बाबा को इसी रूप में देखती थी लेकिन अब तो उसकी एक ही ख्वाहिश है. पीड़ित लड़की चाहती है कि फलाहारी बाबा का भी वही अंजाम हो जो बलात्कारी बाबा राम रहीम का हुआ है.