नई दिल्लीः देश में कोरोना के बढ़ते मामलों और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी के बाद केंद्र सरकार ने रेमडेसिविर की उपलब्धता बढ़ाने और कीमत कम करने को लेकर फैसला किया. इस सिलसिले सरकार ने इस दवा के निर्माताओं और मार्केटर के साथ बैठक की थी जिसमे कीमतों में कमी का फैसला लिया था. उसी के तहत दवा कंपनियों ने अपनी रेमडेसिविर  दवा की कीमत कम की है. सात दवा कंपनियों की रेमडेसिविर इंजेक्शन कीमत की कीमत घटाई है. आइए जानते हैं कि दवा कंपनियों ने कीमतों में कितनी कमी की है.


कैडिला हेल्थकेयर लिमिटेड
कैडिला हेल्थकेयर लिमिटेड ने अपनी रेमडेसिविर दवा REMDAC की कीमत 2,800 रुपये से घटा कर 899 रुपये की है. अब 1901 रुपये की कमी के बाद यह दवा लोगों को 899 रुपये में उपलब्ध होगी. 


सिंजीन इंटरनेशनल लिमिटेड
सिंजीन इंटरनेशनल ने अपनी रेमडेसिविर दवा RemWin की कीमत 3,950 रुपये से घटाकर 2,450 रुपये कर दी है. इस तरह कंपनी ने अपने ब्रांड की दवा पर 1500 रुपये कम किए हैं. 


डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज 
डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज ने अपनी रेमडेसिविर दवा REDYX की कीमत 5,400 रुपये से घटाकर 2,700 रुपये कर दी है. इससे रेड्डीज लैबोरेटरीज की दवा की नई कीमतें पहले के मुकाबले आधी हो गई हैं.


सिप्ला लिमिटेड
सिप्ला लिमिटेड ने रेमडेसिविर दवा CIPREMI  ब्रांड की कीमत एक हजार रुपये कम की है. कंपनी ने कीमत 4 हजार रुपये से घटाकर 3 हज़ार रुपये कर दी है. 


Mylan Pharmaceuticals pvt ltd 
Mylan Pharmaceuticals ने अपनी रेमडेसिविर दवा DESREM की कीमत 4,800 रुपये से कम कर 3,400 रुपये की है. इस ब्रांड की दवा के लिए लोगों को अब पहले के मुकाबले 1400 रुपये कम देने होंगे. 


जुबिलैंट जेनेरिक्स लिमिटेड
जुबिलैंट जेनेरिक्स लिमिटेड ने अपनी रेमडेसिविर दवा JUBI-R की कीमत 4,700 रुपये से घटाकर 3,400 रुपये कर दी है. इस पर लोगों को अब 1300 रुपये कम चुकाने होंगे.   


हेट्रो हेल्थकेयर लिमिटेड
हेट्रो हेल्थकेयर लिमिटेड ने कीमत 1910 रुपये की कम की है. हेट्रो हेल्थकेयर की ने अपनी रेमदेसवीर दवा COVIFOR की कीमत 5,400 रुपये से घटाकर 3,490 रुपये कर दी है.


यह भी पढ़ें


India Corona Cases Update: 24 घंटे में रिकॉर्ड 2.61 लाख नए मामले, एक्टिव केस 18 लाख के पार


दिल्ली एयरपोर्ट के पास DRDO का कोविड अस्पताल तैयार, ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ 500 ICU बेड की व्यवस्था