मोदी कैबिनेट में महिला शक्ति का बोल-बाला, टॉप-4 में दो महिलाएं
आपके जेहन में अब ये सवाल उभर रहा होगा कि आखिर सुषमा और सीतारमन में किसका कद ज्यादा बड़ा है? इसका जवाब है निर्मला सीतारमन.
नई दिल्ली: मोदी की कैबिनेट में फेरबदल और विस्तार के बाद देश में ऐसा पहली बार हुआ है जब टॉप-4 के मंत्रालयों में दो महिलाएं हैं. जहां रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी निर्मला सीतारमन को सौंपी गई है वहीं पहले से ही सुषमा स्वराज विदेश मंत्रालय की शोभा बढ़ा रही हैं.
खास बात ये है कि अब जब निर्मला सीतारमन रक्षा मंत्री बन गई हैं तो वो अब कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्युरिटी (सीसीएस) की भी सदस्य हो गईं. इस तरह ऐसा पहली बार हो रहा है कि सीसीएस में दो-दो महिलाएं होंगी.
सुषमा और सीतारमन में किसका कद बड़ा?
आपके जेहन में अब ये सवाल उभर रहा होगा कि आखिर सुषमा और सीतारमन में किसका कद ज्यादा बड़ा है? इसका जवाब है निर्मला सीतारमन.
आपको बता दें कि परंपरा के मुताबिक प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की गैर मौजूदगी में कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री करते हैं. इस तरह सीतारमन का कद सुषमा और अरुण जेटली से भी बड़ा हुआ.
महिला शक्ति का बोल-बाला बढ़ा
कैबिनेट के नए विस्तार और फेरबदल से महिला शक्ति का बोल बाला बढ़ा है. मोदी मंत्रीपरिषद में अब 5 की बजाए 6 महिलाएं कैबिनेट दर्जे की मंत्री हो गई हैं, क्योंकि निर्मला सीतारमन को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) से प्रमोशन देकर रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
इनके नाम हैं रक्षा मंत्री सीतारमन, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, पेयजल और स्वच्छा मंत्री उमा भारती, महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमत कौर बादल और कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी.
इसके अलावा दो राज्य मंत्री भी हैं. ये हैं स्वास्थ्य और कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति.
आपको बता दें कि कल मोदी कैबिनेट का विस्तार और मंत्रिपरिषद में फेरबदल हुआ था. 9 नए मंत्री बनाए गए तो 4 मंत्रियों को प्रमोशन दिया गया.