Jammu Kashmir: बदल गई कश्मीर की हवा? पाकिस्तान समर्थक गिलानी की नातिन और शब्बीर शाह की बेटी ने जताई भारत के लिए वफादारी
Kashmir Politics: कश्मीर के अलगाववादी नेताओं के बच्चों के भाव बदले-बदले नजर आ रहे हैं. भारत के प्रति वफादारी जताने के लिए ये लोग पब्लिक नोटिस जारी कर रहे हैं.
![Jammu Kashmir: बदल गई कश्मीर की हवा? पाकिस्तान समर्थक गिलानी की नातिन और शब्बीर शाह की बेटी ने जताई भारत के लिए वफादारी After Removal Article 370 Kashmir Hurriyat Leader Syed Ali Shah Geelani Granddaughter and DFP Chairman Shabir Shah daughter says Loyal To India Jammu Kashmir: बदल गई कश्मीर की हवा? पाकिस्तान समर्थक गिलानी की नातिन और शब्बीर शाह की बेटी ने जताई भारत के लिए वफादारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/23/5409433b6a117d1c793067bfb18bd4081711164413444426_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jammu Kashmir Politics: पाकिस्तान समर्थक दिवंगत हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी की नातिन और जेल में बंद अलगाववादी नेता और प्रतिबंधित डेमोक्रेटिक फ्रीडम पार्टी (डीएफपी) के अध्यक्ष शब्बीर शाह की बेटी ने खुद को अलगाववादी विचारधार से खुद को अलग करते हुए कहा कि वो भारत के प्रति वफादार हैं. इस बात की घोषणा उन्होंने कश्मीर के लोकल न्यूज पेपर के जरिए की.
ग्रेटर कश्मीर में प्रकाशित दो अलग-अलग नोटिसों में शब्बीर शाह की बेटी समा शब्बीर और गिलानी की पोती रुवा शाह ने कहा कि उनका अलगाववादी विचारधारा के प्रति कोई झुकाव नहीं है और भारत की संप्रभुता में घनिष्ठ निष्ठा रखते हैं. गिलानी की नातिन रुवा शाह ने कहा, “हुर्रियत कॉन्फ्रेंस की विचारधारा के प्रति मेरा कोई झुकाव या सहानुभूति नहीं है. मैं भारत की एक वफादार नागरिक हूं और ऐसे किसी संगठन या संघ से संबद्ध नहीं है जिसका भारत संघ के खिलाफ एजेंडा है और मैं अपने देश (भारत) के संविधान के प्रति निष्ठा रखती हूं.”
शब्बीर शाह की बेटी ने क्या कहा?
वहीं, एक अलग पब्लिक नोटिस में शब्बीर शाह की बेटी ने कहा, “वह भारत की एक वफादार नागरिक थीं. मेरा किसी ऐसे व्यक्ति या संगठन से संबद्ध नहीं है जो भारत संघ की संप्रभुता के खिलाफ है. मैं किसी भी तरह से डीएफपी या इसकी विचारधारा से नहीं जुड़ी हूं.”
रुवा शाह के पिता अल्ताफ फंटूश की हिरासत में हुई थी मौत
गिलानी के दामाद और रुवा शाह के पिता अल्ताफ अहमद शाह उर्फ अल्ताफ फंटूश की नवंबर 2022 में हिरासत के दौरान मौत हो गई थी. 2017 में अल्ताफ को आतंकी फंडिंग से जुड़े एक मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने टॉप अलगाववादी नेताओं पर एक बड़ी कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार किया गया था. अल्ताफ अहमद शाह छह अन्य सीनियर अलगाववादी नेताओं के साथ दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद थे.
इसी तरह शब्बीर शाह को भी 2017 में कथित आतंकी फंडिंग मामले में एनआईए ने गिरफ्तार किया था. वहीं, साल 2023 में गृह मंत्रालय ने उनकी अलगाववादी पार्टी डीएफपी पर प्रतिबंध लगा दिया था.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: 'पीडीपी को तोड़ने के लिए मैदान में उतारीं A-B-C टीम', महबूबा मुफ्ती का बीजेपी पर निशाना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)