राहुल गांधी ने विदेश से लौटते ही की पार्टी नेताओं के साथ बैठक
नई दिल्ली: कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ अपने घर पर बैठक की। राहुल आज ही में यूरोप में छुट्टियां बिताकर लौटे हैं। राहुल गांधी की इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पंजाब में कांग्रेस सीएम कैंडिडेट कैप्टन अमरिंदर सिंह और प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं. राहुल ने यह बैठक चार फरवरी से पांच राज्यों में शुरू हो रहे चुनावों से पहले की रणनीति पर चर्चा करने के लिए बुलाई थी.
राहुल की वापसी पर सिद्धू की एंट्री सूत्रों के हवाले से खबर है कि रांहुल गांधी के विदेश से वापस आने के बाद आज नवजोत सिंह सिद्धू को कांग्रेस पार्टी में शामिल किया जाएगा. सिद्दू को कल शाम कांग्रेस विधायक राजकुमार वेरका के साथ डिनर करते भी देखा गया था.
सिद्धू के राजनिति के मैच में नई पिच पर उतरने के संकेत तभी मिल गए थे जब उनकी पत्नी नवजोत कौर कांग्रेस में शामिल हो गई थीं लेकिन अभी तक सिद्धू कांग्रेस में शामिल नहीं हुए हैं. कैप्टन अमरिंदर सिंह पहले ही कह चुके हैं कि सिद्धू चुनाव लड़ने जा रहे हैं.