Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच महाराष्ट्र में शीट शेयरिंग को लेकर बात बनती दिख रही है. इस बीच महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस, शरद पवार की एनसीपी, उद्धव ठाकरे की शिवसेना और प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी के बीच 38 सीटों पर सहमति बन चुकी है, लेकिन 9 सीटों पर पेंच फंसा हुआ है.
राहुल गांधी ने एमवीए नेताओं से की बात
ये ऐसे समय में सामने आ रहा है, जब आज ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे और एनसीपी चीफ शरद पवार से फोन पर बात की. तीनों नेताओं के बीच आम चुनाव को देखते हुए शीट शेयरिंग के मुद्दे पर बात हुई. सीट बंटवारे को लेकर महाविकास अघाड़ी (MVA) की 27 फरवरी को बैठक है. एमवीए के नेताओं की ओर से 28 फरवरी तक सीट शेयरिंग को लेकर फॉर्मूला को अंतिम रूप देने की कोशिश की जाएगी.
कांग्रेस-शिवसेना (UBT) कितनी सीट चाहती है?
एबीपी न्यूज को सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस मुंबई की 6 लोकसभा सीटों में से 3 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. ये तीन सीटें मुंबई उत्तर पश्चिम, मुंबई उत्तर मध्य और मुंबई दक्षिण मध्य सीट हैं. वहीं उद्धव ठाकरे की शिवसेना चार सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारना चाहती है. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि शिवसेना (यूबीटी) मुंबई की कौन सी चार लोकसभा सीटें चाहती है.
कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्निथला ने कहा, "एमवीए गठबंधन मजबूत है और हर कोई अधिकतम सीटें जीतने के लिए एकजुट होकर काम करेगा. उन्होंने कहा कि प्रकाश अंबेडकर, शरद पवार और उद्धव ठाकरे के साथ बातचीत चल रही है." देश की सबसे अधिक लोकसभा सीटों वाले राज्य उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन हो चुका है. 80 लोकसभा सीटों वाले यूपी में कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हो गई है.
ये भी पढ़ें : Congress SP Alliance: UP की वो तीन सीटें जिन पर कांग्रेस की थी नजर लेकिन सपा ने मार ली बाजी, पढ़ें गठबंधन की इनसाइड स्टोरी