श्रीनगर: कश्मीर घाटी में आज से प्रीपेड मोबाइल इंटरनेट सेवायें फिर से बहाल कर दी गई हैं. सुरक्षा बलों द्वारा हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी को मारे जाने के बाद पिछले करीब 6 महिने से ज्यादा समय से यहां के प्रीपेड मोबाइल की इंटरनेट सेवायें बंद थीं.


पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रीपेड मोबाइल फोन की इंटरनेट सेवायें कल अर्धरात्रि से फिर बहाल कर दी गयीं. उन्होंने बताया कि घाटी की स्थिति में सुधार को देखते हुये इंटरनेट सेवायें बहाल करने का निर्णय किया गया.


दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में आठ जुलाई को हुई मुठभेड़ में वानी के मारे जाने के बाद से यहां के प्रीपेड और पोस्टपेड मोबाइल की इंटरनेट सेवायें रोक दी गयी थीं.


कश्मीर घाटी में कानून व्यवस्था बनाये रखने और अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए इंटरनेट सेवायें रोकी गयी थीं. हालांकि 18 नवंबर को पोस्टपेड मोबाइल फोन की इंटरनेट सेवाओं को बहाल कर दिया गया था.