दिल्ली विधानसभा: सदन के अंदर बंदर और सांप का आतंक
नई दिल्ली: एक बंदर हथियारबंद सुरक्षाकर्मियों और मार्शलों को चकमा देते हुए दिल्ली विधानसभा के अंदर घुस गया और विपक्ष के सदस्यों की सीटों से लेकर सत्तापक्ष के सदस्यों की सीटों के पास तक घूमा.
कुछ ही मिनटों बाद, सदन के सभी दरवाजे खोल दिये गये. लेकिन तब तक बंदर सदस्यों को हैरान करके सदन से जा चुका था.
यह घटना गुरुवार की शाम करीब चार बजे की है जब अतिथि शिक्षकों के मुद्दे पर चर्चा चल रही थी और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता सदन में मौजूद थे.
विधानसभा सूत्रों ने बताया कि सदन के चैंबर के खुले स्थान पर अक्सर सांपों को देखा जाता है.
एक अधिकारी ने कहा, ‘‘वर्तमान सत्र के पहले दिन कार्यवाही शुरू होने से पूर्व दो सांप पकड़े गये. वन विभाग के अधिकारी नियमित रूप से हर बैठक से पहले परिसर की जांच करते हैं और सांप नियमित रूप से मिल जाते हैं.’’