जम्मूः जम्मू कश्मीर में पहाड़ी इलाको में हुई बर्फबारी ने आतंकियों की घुसपैठ के सभी रास्ते बंद कर दिए हैं. जिसके बाद पाकिस्तान आतंकियों को अंतर्राष्ट्रीय सीमा से घुसपैठ करवाने के लिए ट्रकों से कश्मीर भेजने की फ़िराक में है. पाकिस्तान की इस हाईवे वाली साजिश से निपटने के लिए जम्मू पुलिस ने तीसरी आंख का इंतजाम किया है.


दरअसल, जम्मू कश्मीर में इन दिनों जबरदस्त बर्फबारी हो रही है और इस बर्फबारी की वजह से एलओसी पर घुसपैठ के रास्ते आतंकियों के लिए बंद हो गये हैं. लेकिन आतंकी अपनी हरकतों से बाज आने को तैयार नहीं हैं.


खुफिया इनपुट है कि आतंकी अंतराष्ट्रीय सीमा से घुसपैठ की साजिश रच रहे हैं. ट्रकों के जरिये हथियार और आतंकियों को घाटी में पहुंचाने की कोशिश है.और इसी कोशिश को नाकाम करने के लिए भारतीय एजेंसियां जुट गई हैं.खुफिया इनपुट के बाद जम्मू के कंट्रोल रूम से से हाइवे पर चल रही गाड़ियों पर नजर रखी जा रही है.


पिछले साल हाइवे के जरिये की थी घुसपैठ
गौरतलब है कि पिछले साल हाइवे के जरिये ही पाकिस्तान ने घाटी में हथियारों के साथ आतंकियों की घुसपैठ की साजिश रची थी. तब सुरक्षा बलों ने आतंकियों को मार गिराया था और दुश्मनों की मंशा को नाकाम किया था.


कंट्रोल रूम से मिलेगी रियल टाइम जानकारी
अब आगे ऐसी कोई हरकत होती है तो अब जम्मू पुलिस कंट्रोल रूम को रियल टाइम जानकारी मिल जाएगी . इसके लिए जम्मू रीजन के सभी जिलों में हाइवे पेट्रोलिंग पार्टी को तैनात किया गया है जो कि आधुनिक कैमरों से लैस हैं.


जम्मू रेंज आईजी मुकेश सिंह ने एबीपी न्यूज को बताया कि कंट्रोल रूम से किसी भी आतंकी घटना की तस्वीरें रियल टाइम में भेज देंगे, जिससे न केवल उस समय की स्थिति का सही आंकलन किया जा सकेगा बल्कि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर तैनात अपने अधिकरियो को समय समय पर निर्देश भी दे सकते है क्योंकि इन सभी वाहनों में टू-वे कम्युनिकेशन सिस्टम लगा है. जम्मू के पुलिस कंट्रोल रूम में इन गाड़ियों की 24 घंटे निगरानी के लिए ये सीसीटीवी रूम बनाया गया है. जहां दर्जनों अधिकारी इन वाहनों की फीड पर नज़र रख रहे है.


यह भी पढ़ें
महाराष्ट्र के भंडारा में दर्दनाक हादसा, अस्पताल में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत


Pravasi Bharatiya Divas 2021: प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन डिजिटल माध्यम से होगा आयोजित, आज पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन