महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे के बाद उनकी मां एवं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे भी कोविड-19 से संक्रमित हो गयी हैं. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी ने 11 मार्च को यहां सरकारी जे जे अस्पताल में कोरोना वायरस निरोधक टीके की पहली खुराक ली थी.
एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ कोविड-19 जांच में वह सोमवार रात को संक्रमित पायी गयीं. उन्हें मुख्यमंत्री के सरकारी निवास ‘वर्षा’ में पृथक-वास में रखा गया है.’’ पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने दो दिन पहले बताया था कि वह जांच में सक्रमित पाये गये. रविवार को राज्य में एक दिन में अब तक के सबसे अधिक कोविड-19 के 30,535 मामले सामने आये थे.
इधर, कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए बृहन्मुम्बई महानगरपालिका (बीएमसी) ने मंगलवार को घोषणा की कि 28 और 29 मार्च को निजी एवं सार्वजनिक स्थानों पर होली मनाने की अनुमति नहीं होगी. शहर में मंगलवार को कोविड-19 के 3,512 नये मामले सामने आये और आठ मरीजों की जान चली गयी.
नगर निकाय ने एक परिपत्र में निजी एवं सार्वजनिक स्थानों पर होली मनाने पर प्रतिबंध की घोषणा की. परिपत्र में कहा गया है कि उल्लंघनकर्ताओं पर महामारी रोग अधिनियम, 1897 और आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें
मुंबई क्राइम ब्रांच में बड़ा फेरबदल, 65 अधिकारियों का हुआ तबादला
सचिन वाजे की कस्टडी की मांग करेगी महाराष्ट्र एटीएस, कई और परते खुलनी हैं बाकी