मुंबई: देशभर में लागू लॉकडाउन के दौरान एक्टर सोनू सूद की ओर से प्रवासी मजदूरों को अपने-अपने राज्यों में बसों के जरिए पहुंचाने की कोशिशों की हर कोई जमकर तारीफ कर रहा है. अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी हाल ही में हजार से अधिक मजदूरों को भेजने‌ की व्यवस्था की थी.‌ ऐसे में अब अमिताभ बच्चन ने‌ भी लॉकडाउन ‌के दौरान मुंबई में फंसे श्रमिकों को अपने-अपने गांवों‌ में भेजने का बीड़ा उठा लिया है.


मुंबई के महालक्ष्मी रेसकोर्स से श्रमिकों से भरी 10 बसों को आज दोपहर 3 बजे उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद, बनारस, भदोही, गोरखपुर आदि इलाकों के लिए रवाना किया गया. हर एक बस में अपनी क्षमता से आधे यानी 25 से 30 लोग सवार थे और इस तरह से इन बसों के‌ जरिए‌ तकरीबन 275 लोगों को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जगहों के लिए रवाना किया गया.


उल्लेखनीय है कि इन बसों में बैठकर जाने वाले यात्रियों को 6 वक्त का खाना,‌ नाश्ता और मेडिकल किट भी मुहैया कराये गये हैं. इन तमाम‌ बसों को जहां अमिताभ बच्चन की ओर से प्रायोजित किया गया है, वहीं इस व्यवस्था में मुंबई के माहिम दरगाह और हाजी अली दरगाह ट्रस्ट का भी सहयोग हासिल है.


बसों की रवानगी के वक्त अमिताभ बच्चन कॉर्पोरेशन लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश यादव ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत के वक्त बताया, "हमने आज से बसों के जरिए प्रवासी श्रमिकों को मुम्बई से विभिन्न स्थानों पर भेजने‌ की शुरुआत कर‌ दी है और जैसे-जैसे हमें पुलिस की परमिशन‌ मिलेगी हम आगे भी मजदूरों को यहां से भेजने का प्रयत्न करते रहेंगे."


राजेश यादव ने‌ यह भी जानकारी दी कि अमिताभ बच्चन की ओर से ट्रेनों के जरिए भी प्रवासी मजदूरों को भेजने की‌ कोशिश हो रही है और परमिशन मिलते ही इस काम के‌ लिए ट्रेनों का भी सहारा लिया जाएगा.


गरीब मजदूरों को खिलाया जा रहा है खाना
मौके पर मौजूद मुम्बई के माहिम दरगाह के प्रतिनिधि साबिर सैयद ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि अमिताभ बच्चन और दोनों दरगाहों की साझेदारी में लॉकडाउन की शुरुआत से रोजाना 4,500 गरीब, बेसहारा, और जरूरतंद लोगों को खाना खिलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अमिताभ और दरगाह की तरफ से मुम्बई छोड़कर सैंकड़ों किलोमीटर की यात्रा कर रहे मजदूरों को रोजाना 1500 जोड़ी चप्पलें भी बांटी जा रही हैं और अपने गांवों की ओर जा रहे प्रवासी मजदूरों को ड्रायफ्रूट्स बांटने की भी व्यवस्था की गयी है.