कोलंबो: मालदीव दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज श्रीलंका पहुंचे हैं. पीएम मोदी यहां श्रीलंकाई राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना से मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी सिर्फ कुछ घंटों के लिए ही यहां रुकेंगे. बड़ी बात यह है कि श्रीलंका में ईस्टर के मौके पर हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस देश का दौरा करने वाले पहले विदेशी नेता हैं.


श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने भंडरनायके अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर मोदी का स्वागत किया. मोदी ने श्रीलंका पहुंचने के साथ ही ट्वीट किया, ‘‘फिर से श्रीलंका आकर अच्छा लग रहा है. पिछले चार साल में इस सुन्दर द्वीप देश की यह मेरी तीसरी यात्रा है. मेरा उत्साह भी श्रीलंका के लोगों की गर्मजोशी से कम नहीं है. भारत अपने मित्रों को उनकी जरूरत के वक्त कभी नहीं भूलता. भव्य स्वागत से अभिभूत हूं.’’






आतंक से निपटने में श्रीलंका की पूरी मदद करेगा भारत 


इस दौरे के बारे में भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि मोदी का यह दौरा श्रीलंका सरकार को यह बताने के लिए है कि हम उनके साथ बराबरी से खड़े हैं. मंत्रालय ने कहा कि आतंकवाद से निपटने में भारत सरकार श्रीलंका की पूरी मदद करेगी. उल्लेखनीय है कि ईस्टर के दिन हुए बम धमाकों में 11 भारतीय समेत 258 लोगों की जान चली गई थी.


मालदीव की संसद में मोदी का पाकिस्तान पर हमला, कहा- सरकार प्रायोजित आतंकवाद दुनिया के सामने सबसे बड़ा खतरा


पीएम मोदी का यह तीसरा श्रीलंकाई दौरा


पीएम मोदी का यह तीसरा श्रीलंकाई दौरा है. इससे पहले वे 2015 और 2017 में भी श्रीलंका दौरे पर जा चुके हैं. मंत्रालय ने कहा कि आतंकवाद से निपटने में भारत सरकार श्रीलंका की पूरी मदद करेगा. वहीं, कल मालदीव की संसद से पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर प्रहार किया और कहा कि आतंकियों को धन और हथियार देने वालों पर कार्रवाई हो.


यह भी पढ़ें-


World Cup में संडे का सुपरहिट मुकाबला: आज ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत, दोपहर 3 बजे से शुरु होगा मैच


मालदीव की संसद को पीएम मोदी ने किया संबोधित, बिना नाम लिए पाकिस्तान पर बोला हमला, देखिए पूरा भाषण


राहुल गांधी के इस्तीफा वापस न लेने पर किसी और को कार्यकारी अध्यक्ष बना सकती है कांग्रेस-सूत्र


6 दिन बाद भी लापता एन-32 विमान का कोई सुराग नहीं, IAF ने किया ये बड़ा एलान