नई दिल्ली: रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि न सिर्फ रेलवे स्टेशनों और डिब्बों बल्कि रेलवे अस्पतालों में भी स्वच्छता और सुरक्षा की निगरानी सीसीटीवी कैमरों के जरिए की जाएगी. साथ ही रोगियों की बेहतर देखभाल के लिए अस्पताल परिसरों में वाईफाई सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी.


डिवीजनल और जोनल रेलवे अस्पतालों को प्राथमिकता के आधार पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए इस साल के अंत तक का समय दिया गया है. गोयल ने सोमवार को उत्तरी रेलवे सेंट्रल अस्पताल का दौरा किया. इससे पहले उन्होंने 29 अगस्त को रेलवे की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली की विस्तृत समीक्षा की थी.


रेलवे बोर्ड ने 14 सितंबर को सभी ज़ोनों के महाप्रबंधकों को भेजे निर्देशों में यह सुनिश्चित करने को कहा है कि ये प्रणालियां लागू हों. आपको बता दें कि देश में रेलवे के कुल 125 अस्पताल हैं.


बोर्ड ने कहा है कि डॉक्टरों और मरीजों को चिकित्सा रिकॉर्ड का आदान-प्रदान करने, संपर्क में आसानी, टेली-वीडियो चैट, रोगियों की बेहतर देखभाल के लिए अन्य केंद्रों में विशेषज्ञों के साथ कॉन्फ्रेंस के लिए वाईफाई कनेक्शन दिया जाएगा.


रेलवे ज़ोनों और डिवीजनों को काम पूरा करने के लिए 31 दिसंबर तक का समय दिया गया है. गोयल के रेल मंत्री का पदभार संभालने के बाद से ही रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने और वाईफाई कनेक्शन उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया है.



ये भी पढ़ें...


भारत-पाक मैच देखने जा सकते हैं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान 


राहुल बोले- बेटियों से बलात्कार पर पीएम मोदी की चुप्पी स्वीकार नहीं की जा सकती 


राफेल सौदाः कांग्रेस ने मोदी सरकार से पूछा- अगर विमान UPA से सस्ता खरीदा तो 126 के बजाए 36 ही क्यों?


वाराणसी: पीएम ने खोली 'विकास की तिजोरी', काम गिनाते हुए कहा- बदल रही है काशी


करतारपुर कॉरीडोर पर सिद्धू और बीजेपी आमने-सामने, हरसिमरत कौर ने साधा निशाना


INDvsPAK एशिया कप: आंकड़ों की ज़ुबानी जानिए पिछले एक दशक में कौन पड़ा किस पर भारी