राफेल डील: SC के बहाने राहुल ने मोदी पर साधा निशाना, कहा- चौकीदार जी ने चोरी करवाई है
राहुल गांधी ने दावा किया है कि अगर इस मामले की जांच होती है तो मोदी के साथ अनिल अंबानी का नाम भी सामने आएगा.
![राफेल डील: SC के बहाने राहुल ने मोदी पर साधा निशाना, कहा- चौकीदार जी ने चोरी करवाई है after Supreme Court judgement on the Rafale Deal Rahul Gandhi Again target Modi and Anil Ambani राफेल डील: SC के बहाने राहुल ने मोदी पर साधा निशाना, कहा- चौकीदार जी ने चोरी करवाई है](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/04/06101432/rahulgandhinew.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: राफेल डील पर मोदी सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा है कि अब तो सुप्रीम कोर्ट में साबित हो गया, चौकीदार ने चोरी की है. साथ ही उन्होंने कहा है कि अगर इस मामले की जांच होती है तो दो नाम नरेंद्र मोदी और अनिल अंबानी ही सामने आएंगे.
राहुल गांधी ने कहा, ''कुछ दिन पहले पीएम मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट से क्लीन चीट मिल चुकी है. पर आज सुप्रीम कोर्ट में साबित हो गया है कि चौकीदार जी ने चोरी करवाई है. सुप्रीम कोर्ट ने माना है कि राफेल मामले में कोई ना कोई भ्रष्टाचार हुआ है.''
राफेल मामले में जांच होने पर राहुल गांधी ने दो नाम सामने आने का दावा भी किया है. उन्होंने कहा, ''मैं कह रहा हूं अगर राफेल मामले की जांच होगी तो दो नाम हैं नरेंद्र मोदी और अनिल अंबानी. मैं पहले से कह रहा हूं हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री ने एयरफोर्स का 30 हजार करोड़ रुपये चोरी करके अनिल अंबानी को दिए हैं और उस बात को आज सुप्रीम कोर्ट ने मान लिया है. सुप्रीम कोर्ट इस मामले में जांच के लिए तैयार हो गए हैं.'' साथ ही राहुल गांधी ने पीएम मोदी को एक बार फिर बहस करने की चुनौती भी दी है.
Congress President @RahulGandhi addresses the media on today's Supreme Court judgement on the Rafale Deal.#ChowkidarChorHai #AbHogaNyay #RafaleDeal pic.twitter.com/5PnTuUY24d
— Congress (@INCIndia) April 10, 2019
इससे पहले राफेल डील पर केंद्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट में बड़ा झटका लगा. सुप्रीम कोर्ट ने राफेल डील पर सरकार की आपत्तियां खारिज कर दी हैं. सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों की बेंच ने कहा कि जो कागज़ात अदालत में पेश किए गए वो मान्य हैं. सुप्रीम कोर्ट ने सरकार की आपत्तियां खारिज करते हुए कहा कि लीक हुए दस्तावेज मान्य हैं और उसकी जांच की जाएगी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राफेल से जुड़े जो कागजात आए हैं, वो सुनवाई का हिस्सा होंगे.
राफेल डील: केंद्र को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, दस्तावेज़ों को लेकर सरकार की आपत्तियां खारिज
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)