पंजाब में करारी हार के बाद आज सोनिया गांधी सांसदों से करेंगी मुलाकात, हार की समीक्षा पर होगी चर्चा
पंजाब समेत पांच राज्यों में मिली करारी हार के बाद आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सांसदों से मुलाकात करेंगी.
पंजाब समेत पांच राज्यों में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस आलाकमान बड़े बदलाव की तैयारी में जुट गया है. कांग्रेस अलग-अलग राज्यों के विधानसभा चुनावों में हार की समीक्षा कर रही है. वहीं, अब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आज दोपहर करीब 12.30 बजे कांग्रेस संसदीय दल कार्यालय में पंजाब के पार्टी सांसदों से मुलाकात करेंगी.
बता दें, इससे पहले सोनिया गांधी ने बीते दिन नवजोत सिंह सिद्धू समेत सभी चुनावी राज्यों वाले प्रदेश अध्यक्षों से इस्तीफा देने के लिए कहा था जिसे आज सिद्धी ने स्वीकार करते हुए इस्तीफ सौंप दिया है. सिद्धू ने अपना इस्तीफा दो लाइन में सौंपा जिसमें लिखा था, 'कांग्रेस पार्टी के हाईकमान की जैसी इच्छा थी वैसी ही मैंने किया है.'
Congress president Sonia Gandhi to meet party's MPs from Punjab at Congress Parliamentary Party office at 12.30 pm today.
— ANI (@ANI) March 16, 2022
दरअसल, कांग्रेस पार्टी पंजाब विधानसभा चुनाव में सिर्फ 18 सीटों पर जीत दर्ज कर पाई. नवजोत सिंह सिद्धू को खुद अमृतसर ईस्ट से चुनावी मैदान में उतरे थे लेकिन आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार ने उन्हें चुनाव में हरा दिया है. कांग्रेस की हार के बाद लगातार नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे की मांग की जा रही थी.
यह भी पढ़ें.
Asaduddin Owaisi on Hijab: HC के फैसले पर बोले ओवैसी- 'हिजाब भी इबादत, एक धर्म को निशाना बनाया गया'