जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में कल हुई मुठभेड़ के बाद घाटी में फिर हिंसक प्रदर्शन हुए हैं. हिंसा उस वक्त और ज्यादा भड़क गई जब विरोध प्रदर्शन में शामिल एक प्रदर्शनकारी की झड़प में मौत हो गई. कुलगाम मुठभेड़ को लेकर अब घाटी में तनाव है और अलगाववादियों ने आज बंद बुलाया है.


घाटी में हिंसा


कश्मीर घाटी का माहौल एक बार फिर गर्म हो गया है. रविवार को कुलगाम में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया. फायरिंग में एक आम नागरिक की भी मौत हुई, जिसके बाद कुलगाम में विरोध प्रदर्शन भी हुए.

पथराव किया गया, सुरक्षा बलों के साथ उनकी झड़प हुई, जिसमें 19 लोग घायल हुए, बाद में एक घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई, अलगाववादियों ने आज घाटी में बंद बुलाया है, एनकाउंटर में दो जवान भी शहीद हुए हैं

आज कश्मीर बंद

आपको बता दें कि एनकाउंटर में चार आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया, इसमें दो जवान भी शहीद हुए हैं. वहीं फायरिंग के दौरान एक आम नागरिक की भी मौत हो गई थी, जिसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए जा रहे थे. सेना की कार्रवाई के विरोध में अलगाववादियों ने आज कश्मीर बंद का ऐलान किया है.

दो जवानों ने दी शहादत


उत्तराखंड में चमोली के रहने वाले रघुवीर सिंह और गुजरात में अहमदाबाद के रहने वाले गोपाल सिंह भदौरिया शहीद होने वाले जवान हैं. गोपाल सिंह के शहीद होने की खबर से उनके परिवार मे शोक का माहौल है.


उनके परिवार मे उनके माता-पिता और दो भाई हैं, परिवार को बेटे को खोने का दुख तो है लेकिन साथ-साथ बेटे की शहादत पर गर्व भी है.


यहां छुपे थे हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी


रविवार सुबह सुरक्षाबलों को यारीपुरा के एक घर में आतंकियों के छिपने की खबर मिली थी, जिसके बाद सेना ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया. आतंकवादियों ने वहां घरवालों को बंधक बना लिया था.


अंदर से उन्होंने सुरक्षाबलों के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी कार्रवाई की. मारे गए चारों आतंकवादी हिजबुल मुजाहिद्दीन के थे, एनकाउंटर की जगह से हथियार भी बरामद किए गए हैं.