गर्भवती हथिनी की हत्या के बाद केरल में अब गर्भवती बायसन की भी हत्या, आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
केरल के मलापुरम में 15 साल की गर्भवती हथिनी की विस्फोट से भरे अनानास खिलाकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद देशभर में आक्रोश देखने को मिला था. मत हथिनी साइलेंट वैली के फॉरेस्ट एरिया में पाई गई थी.
केरल में गर्भवती हथिनी की दर्दनाक हत्या का मामला अभी तक ठंडा पढ़ा ही नहीं एक और वीभत्स मामला सामने आया है. मामला फिर एक बार मल्लापुरम जिले का है जहां एक जंगली भैंस का शिकार किया गया. इंडियन गौर क्या बाईसन के नाम से जाना जाने वाले जानवर के शिकार का मामला सामने आते ही फिर एक बार इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. दरअसल बायसन गर्भवती थी. जिसके भ्रूण के लिए यह शिकार किया गया. इस मामले में अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके खिलाफ वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन ऐक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है. वन अधिकारियों को एक आरोपी के घर पर 10 अगस्त की रात को छापेमारी के दौरान भैंस का मांस मिला था. जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपियों ने निलंबुर साउथ फॉरस्ट डिविजन की कलिकवु रेंज के अंतर्गत पूंछा वन में भैंसी का शिकार किया था. इन 6 आरोपियों के घर से वन अधिकारियों ने करीब 25 किलो मांस जब्त किया है.
आपको बता दें कि इससे पहले जून महीने में केरल के मलापुरम में 15 साल की गर्भवती हथिनी की विस्फोट से भरे अनानास खिलाकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद देशभर में आक्रोश देखने को मिला था. मत हथिनी साइलेंट वैली के फॉरेस्ट एरिया में पाई गई थी. विस्फोट से हथिनी का जबड़ा टूट गया था और बुरी तरह से घायल हुई थी जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी.
यह मामला भी केरल के मल्लापुरम का है. जहां अब गर्भवती बायसन की हत्या का मामला सामने आया है. इन आरोपियों से शिकार के लिए इस्तेमाल की जाने वाली देसी बंदूक और अन्य हथियार भी मिले है. जिन्हें कब्जे में ले लिया गया है. वहीं आरोपियों पर अवैध शिकार और व्यापार के लिए वन्य जीवन संरक्षण अधिनियम 1972 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
बायसन की हत्या इन आरोपियों ने चक्किकुली इलाके के पूंछा जंगलों में गोली मारकर की. मामला तब सामने आया जब बना अधिकारियों ने इन आरोपियों के घर पर छापेमारी की. अधिकारियों ने पांच आरोपी सुरेश बाबू, मोहम्मद बूस्टन, अंसिफ, आशिक़ और सुहैल को गिरफ्तार कर लिया है. 10 अगस्त को इन आरोपियों ने बायसन का शिकार किया था. अब्बू जिसके पास बंदूक थी उसने सबसे पहले शिकार किया.मांस को बांटते वक़्त आरोपियों को पता चला कि बायसन गर्भवती थी. जिसके बाद इन आरोपियों ने बायसन के भ्रूण को आपस में बांट लिया. करीब 200 किलो का मांस आपस में बैठकर हड्डियों को जंगल में ही फेंक आए. जंगली मवेशियों के बीच बाइसन सबसे बड़ी प्रजाति है, जिसकी ऊँचाई 220 सेमी तक होती है और इसका वजन लगभग 600 किलोग्राम से 1500 किलोग्राम तक हो सकता है. यह जानवर अपने विशाल आकार के लिए सुपर फुर्तीला होने के लिए भी जाना जाता है और 56 किमी / घंटा की गति से चल सकता है. बायसन भी विलुप्त हो रहे जानवरों की सूची में है. पूरा मामला सामने आने के बाद फिर एक बार जानवरों के खिलाफ हो रही इस तरह की अमानवीय घटना से आक्रोश बढ़ गया है.