Congress On Inflation: थोक महंगाई में रिकॉर्ड इजाफे के बाद कांग्रेस का मोदी सरकार पर हमला, पूछा- क्या यही हैं अच्छे दिन?
Congress On Inflation: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने थोक महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है.
Congress On Inflation: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने थोक महंगाई में इजाफे को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. सुरजेवाला ने अब से कुछ देर पहले ट्वीट कर पूछा, क्या यहीं है अच्छे दिन?
दरअसल, सुरजेवाला ने ट्वीट कर अखबार का एक आर्टीकल शेयर किया है जो 12 साल के उच्च स्तर पर थोक मंहगाई का जिक्र कर रहा है. सुरजेवाला ने अखबार के इस आर्टीकल को शेयर करते हुए लिखा, महंगाई थोक में बढ़ा जनता की जेब काटने वाली मोदी सरकार में “थोक महंगाई” अब पिछले 12 साल में सबसे ज़्यादा हुई.
क्या यही हैं अच्छे दिन?- सुरजेवाला
कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव सुरजेवाला ने आगे लिखा, क्या यही हैं “अच्छे दिन”? कब लौटेंगे “सच्चे दिन”? उन्होंने आगे हैशटैग का इस्तेमाल कर कहा- मोदी और महंगाई मार गई.
महँगाई थोक में बढ़ा जनता की जेब काटने वाली मोदी सरकार में “थोक महँगाई” अब पिछले 12 साल में सबसे ज़्यादा हुई।
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) December 15, 2021
क्या यही हैं “अच्छे दिन” ?
कब लौटेंगे “सच्चे दिन” ?#मोदी_और_महँगाई_मार_गई pic.twitter.com/vtne5b3ypq
इस कारण थोक महंगाई में हुआ इजाफा
वहीं, इस आर्टीकल पर अगर नजर डालें तो ये दावा करता है कि देश में खुदरा महंगाई के बाद अब थोक महंगाई भी बढ़ गई है. लेख कहता है कि, थोक मूल्य आधारित मुद्रास्फीति नवंबर में एक दशक के उच्चतम स्तर 14.23 प्रतिशत पर जा पहुंची है. वहीं, इस का कारण खनिज तेल, मूल्य धातुओं, कच्चे पैट्रोलियम की कीमतों में बढ़ोतरी बतायी है.
इसके अलावा, लेख के मुताबिक, सब्जियों के दाम के साथ-साथ अंडे और मांस की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है. इसके साथ ही पेट्रोल और बिजली के दामों ने भी थोक महंगाई बढ़ाने में अपना योगदान दिया है.
यह भी पढ़ें.