केरल: दो महिलाओं के सबरीमाला मंदिर में दर्शन-पूजन का दावा करने के बाद राज्य में जबरदस्त विरोध-प्रदर्शन जारी है. हिंदूवादी संगठनों ने आज पूरे राज्य में बंद बुलाया है। बीजेपी महिला मोर्चा ने दोनों महिलाओं के मंदिर में प्रवेश के विरोध में सड़क पर विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया.
पुलिस ने विरोध प्रदर्शनों की आशंका के कारण दोनों महिलाओं को सुरक्षा मुहैया कराई है. मंदिर में महिलाओं के प्रवेश ने इतिहास रचते हुए सैंकड़ों साल पुरानी परंपरा को तोड़ दिया. जानकारी के मुताबिक बिंदु (42) और कनकदुर्गा (44) ने ने रात करीब 12.30 बजे मंदिर की ओर चढ़ाई शुरू की और लगभग 3.45 बजे मंदिर पहुंच गईं. भगवान अय्यपा के दर्शन करने के बाद दोनों महिलाएं वापस लौट गईं. दोनों ने वीआईपी लॉन्ज के जरिए दर्शन की न कि 18 पवित्र सीढ़ियों के जरिए.
मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के बाद मुख्य पुजारी ने 'शुद्धिकरण' के लिए मंदिर के गर्भ गृह को बंद करने का फैसला किया है. मंदिर को तड़के तीन बजे खोला गया था और 'शुद्धिकरण' के लिए उसे सुबह साढे 10 बजे बंद कर दिया गया.
इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सभी उम्र की महिलाओं को मंदिर में प्रवेश का आदेश दिया. आदेश के बाद तीन बार मंदिर खुला लेकिन कोई महिला प्रवेश नहीं कर सकी. कोर्ट ने पुलिस को महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी. इससे पहले कई महिलाओं ने प्रवेश की कोशिश की थी लेकिन सफल नहीं हो सकीं, उन्हें वापस लौटना पड़ा.