Rajya Sabha Election: खत्म नहीं हुई कांग्रेसी विधायकों की घेराबंदी, उदयपुर के बाद अब जयपुर में डालेंगे डेरा
Congress MLA In Jaipur: उदयपुर के पांच सितारा होटल से कांग्रेसी विधायकों का काफिला अब जयपुर पहुंच रहा है. कांग्रेस अपने विधायकों की घेराबंदी कर रही है ताकि किसी विधायक की दूसरी पार्टी से बात न हो सके.
Congress MLA: क़रीब एक सप्ताह तक उदयपुर (Udaipur) के पांच सितारा होटल (Five Star Hotel) में मेहमाननवाज़ी का लुत्फ़ उठाने के बाद गुरुवार को कांग्रेसी विधायकों (Congress MLA) का क़ाफ़िला जयपुर (Jaipur) पहुंच रहा है. लेकिन शहर बदल जाने के बावजूद विधायकों की बाड़ाबंदी ख़त्म नही होगी और सभी विधायक उदयपुर से सीधे जयपुर दिल्ली हाईवे (Delhi Jaipur Highway) पर बने होटल लीला पैलेस (Hotel Leela Palace) में पहुंच जाएंगे.
बीते एक सप्ताह से उदयपुर के ताज अरावली होटल में जमे कांग्रेसी और सरकार समर्थक निर्दलीय और अन्य विधायक अब गुरुवार को दोपहर का खाना खाकर होटल से रवाना हो जाएंगे. इन सभी विधायकों को एक साथ चार्टर विमान से जयपुर एयरपोर्ट लाया जाएगा. सभी विधायकों को दोपहर बारह बजे तक उदयपुर का होटल चेक आउट कर लेने को कहा गया है. उदयपुर से चार्टर विमान शाम क़रीब पांच बजे तक जयपुर के सांगानेर हवाई अड्डे पहुंच जाएगा. एयरपोर्ट पर पहले से लक्ज़री बसों से सभी विधायकों को वहां से 25 किलोमीटर दूर होटल लीला पैलैस ले जाया जाएगा. इसके बाद 10 जून की सुबह सभी विधायकों को एक साथ होटल से विधान सभा ले जाया जाएगा. मतदान सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक होगा.
कांग्रेसी नेता इस बात का पूरा ध्यान रख रहे है कि किसी भी विधायक को तोड़ने की कोशिश नहीं हो सके. इसलिए एक दिन पहले जयपुर पहुंच जाने के बाद भी बाड़ा बंदी नहीं ख़त्म की गई. वैसे संख्या बल के लिहाज़ से कांग्रेस के तीनों प्रत्याशी जीतते दिख रहे हैं लेकिन सब जानते हैं कि राजनीति सम्भावनाओं का खेल है इसलिए कांग्रेस अपने किसी विधायक को खुला नहीं छोड़ रही.
बीटीपी की व्हिप बेमानी
राजस्थान में बीटीपी के दो विधायक राजकुमार रौत और राम प्रसाद ढिंढोर है और इन दोनो ने सीएम अशोक गहलोत से मिलने के बाद कांग्रेसी प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की घोषणा कर दी है. लेकिन बीटीपी ने अब इन दोनों विधायकों को तटस्थ रहने को कहा है. बीटीपी अध्यक्ष वेला राम घोघरा ने बुधवार को व्हिप जारी करने की घोषणा करके इन विधायकों से मतदान से अलग रहने को कहा है लेकिन गहलोत से मिलकर उन्हें अपना समर्थन दे चुके ये दोनों विधायक इस व्हिप को मानेंगे ऐसा बिल्कुल नहीं लगता
बुरे फंसे आप नेता विनय मिश्रा
दिल्ली के विधायक (Delhi MLA) और आम आदमी पार्टी नेता (Aam Aadami Party Leader) विनय मिश्रा (Vinay Mishra) के एक ट्वीट (Tweet) ने उन्हें उलझा दिया है. मिश्रा ने अपने ट्वीट में एक पार्टी पर अपने तीन विधायकों (Three MLA) के मत चालीस करोड़ में बेचने का आरोप लगाया था. इस ट्वीट में मिश्रा ने कोई पार्टी का नाम नही लिया मगर उनका इशारा हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) की पार्टी राष्ट्रीय लोक तांत्रिक पार्टी (RLTP) की तरफ़ था. मिश्रा के आरोप को बेनीवाल की पार्टी के तीनों विधायकों ने उनके ख़िलाफ़ एफआईआर (FIR) दर्ज करवाने के लिए शिकायत की है. मिश्रा अभी कुछ दिन पहले ही आप (AAP) के राजस्थान प्रभारी बने हैं और अब उनके विवादित ट्वीट ने उनके लिए सर मुंडाते ही ओले पड़ने जैसे हाल में ला खड़ा किया है.