नई दिल्ली: राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने अपना ट्विटर अकाउंट प्रोटेक्ट कर दिया है. यानी अब उनके ट्वीट्स कोई नहीं देख पाएगा. रेखा शर्मा ने ये कदम अपने पुराने ट्वीट्स वायरल होने के बाद उठाया है. इससे पहले रेखा शर्मा के अकाउंट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी ट्वीट किया गया था. अब खबर है कि अकाउंट प्रोटेक्ट करने से पहले रेखा शर्मा ने करीब 210 ट्वीट्स डिलीट कर दिए हैं. हालांकि उनके कुछ पुराने ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं, जिनमें उन्होंने महात्मा गांधी और कई महिलाओं के खिलाफ गलत भाषा का इस्तेमाल और उनपर राजनीतिक हमले किए हैं.


खुद को फंसता देख रेखा शर्मा ने डिलीट किए पुराने ट्वीट


रेखा शर्मा के इन ट्वीट्स को लेकर अब सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें राष्ट्रीय महिला आयोग के अध्यक्ष पद से हटाने की मांग कर रहे हैं. पत्रकार रोहिणी सिंह ने रेखा शर्मा के एक पुराने ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा है, ‘’एक घृणित महिला, महिला आयोग की अध्यक्ष है. रेखा शर्मा अपने आप को नोटिस भेजें और फिर इस्तीफा दें.’’ ध्यान रखने वाली बात यह है कि रोहिणी सिंह ने रेखा शर्मा के जिस ट्वीट को रिट्वीट किया था, उसे रेखा शर्मा ने अब डिलीट कर दिया है.



महात्मा गांधी के खिलाफ की आपत्तिजनक टिप्पणी


इतना ही नहीं रेखा शर्मा का एक और पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है, जो उन्होंने साल 2014 में किया था. इसमें उन्होंने महात्मा गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है. वायरल ट्वीट के स्क्रीनशॉट के मुताबिक अपने ट्वीट में रेखा शर्मा ने लिखा है, ‘’महात्मा गांधी अपने बेटे के लिए एक अच्छे पिता नहीं हो सकते. हम उन्हें राष्ट्रपिता कैसे कह सकते हैं? टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, उनके बेटे ने अपनी ही बेटी के साथ बलात्कार किया था.’’



प्रियंका गांधी- कुमार विश्वास पर भी की गलत टिप्पणी


इतना ही नहीं, राजनीतिक विश्लेषक सोनम महाजन ने भी रेखा शर्मा के कुछ पुराने ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, जिसमें रेखा शर्मा ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, कवि कुमार विश्वास और मंदिर के पुजारियों के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है. सोनम महाजन ने लिखा है, ‘’रेखा शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल को प्रोटेक्ट कर दिया है और यूजर्स द्वारा उनके पुराने ट्वीट सामने आने के बाद उन्होंने अपने पुराने आपत्तिजनक ट्वीट्स को डिलीट कर दिया है.



लव जिहादको लेकर भी निशाने पर रेखा शर्मा


बता दें कि रेखा शर्मा इन दिनों ‘लव जिहाद’ को लेकर भी निशाने पर हैं. रेखा शर्मा ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात कर ‘लव जिहाद के बढ़ते मामलों’ पर बातचीत की है. इसको लेकर भी वह अब विपक्ष के निशाने पर आ गई हैं.


यह भी पढ़ें-


NCW की अध्यक्ष ने महाराष्ट्र के राज्यपाल के सामने उठाया ‘लव जिहाद’ का मुद्दा, दिग्विजय सिंह ने साधा निशाना


MP में मदरसों को सरकारी फंड रोकने की मांग, शिवराज की मंत्री बोलीं मदरसों से निकलते हैं आतंकवादी