बाबा रामदेव की पतंजलि को मिल सकती है IPL की टाइटल स्पॉन्सरशिप, VIVO के हटने के बाद रेस में
IPL के टाइटल स्पॉन्सरशिप की दौड़ में ऑनलाइन शॉपिंग दिग्गज कंपनी अमेजन, फैंटसी स्पोर्ट्स कंपनी ड्रीम 11 और टीम इंडिया की जर्सी स्पॉन्सर बायजूज भी शामिल है.
![बाबा रामदेव की पतंजलि को मिल सकती है IPL की टाइटल स्पॉन्सरशिप, VIVO के हटने के बाद रेस में After VIVO withdrawal Baba Ramdev Patanjali considers bidding for IPL बाबा रामदेव की पतंजलि को मिल सकती है IPL की टाइटल स्पॉन्सरशिप, VIVO के हटने के बाद रेस में](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/10180824/pjimage-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: चीनी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी वीवी के हटने के बाद आईपीएल 2020 की स्पॉन्सरशिप के लिए पतंजलि ने रूचि दिखाई है. पतंजलि आईपीएल 2020 की स्पॉन्सरशिप के लिए बोली लगाने पर विचार कर रही हैं. पंतजलि के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने एक बयान में कहा, "हम इस साल आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप के बारे में सोच रहे हैं, ताकि पतंजलि को ग्लोबल मार्केट मिल सके." कंपनी बीसीसीआई को प्रस्ताव भेजने की तैयारी कर रही है.
बीसीसीआई और वीवो ने गुरुवार को संयुक्त अरब अमीरात में 19 सितंबर से शुरू होने वाले 2020 आईपीएल के लिए अपनी पार्टनरशिप कैंसिल करने का फैसला किया था, ताकि चीन-भारत सीमा तनाव के मद्देनजर चीनी उत्पादों का बहिष्कार किया जा सके. वीवो ने 2018 से 2022 तक 2190 करोड़ रुपये की अनुमानित राशि, यानी कि 440 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष के लिए आईपीएल का टाइटल का अधिकार जीता था.
IPL के टाइटल स्पॉन्सरशिप की दौड़ में ऑनलाइन शॉपिंग दिग्गज कंपनी अमेजन, फैंटसी स्पोर्ट्स कंपनी ड्रीम 11 और टीम इंडिया की जर्सी स्पॉन्सर बायजूज भी शामिल है.
वीवो के साथ खत्म हुई डील से गांगुली क्या बोलें BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने चीनी मोबाइल फोन कंपनी वीवो के साथ आईपीएल टाइटल स्पॉन्सरशिप डील के निलंबन को सिर्फ एक 'झपकी' बताया है. उन्होंने कहा, 'मैं इसे वित्तीय संकट नहीं कहूंगा.'
गांगुली ने शनिवार को एक वेबिनार के दौरान शैक्षिक पुस्तक प्रकाशकों एस चंद ग्रुप द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा कि यह थोड़ा धूमिल है. बीसीसीआई, यह एक बहुत मजबूत नींव है - खेल, खिलाड़ी, अतीत में प्रशासकों ने इस खेल को इतना मजबूत बना दिया है कि बीसीसीआई को ऐसी डील्स से टूटने पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है और इस तरह की स्थितियां संभालने के लिए बोर्ड पूरी तरह सक्षम है.
पूर्व भारतीय कप्तान ने आगे कहा कि, आप अपने अन्य विकल्प खुले रखते हैं. यह प्लान ए और प्लान बी की तरह है. समझदार लोग इसे करते हैं. समझदार ब्रांड इसे करते हैं. समझदार कॉरपोरेट्स इसे करते हैं.
ये भी पढ़ें- अगर विराट कोहली अगले नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ रहे हैं तो आप 10 गेंद बर्बाद नहीं कर सकते: संजू सैमसन IPL 2020: इस वजह से बेहद उत्साहित हैं विराट कोहली, बोले- नहीं हो रहा इंतजार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)