नई दिल्ली: मोदी सरकार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 जयंती का पूरा साल धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया है. इसके तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसी क्रम में सरकार अब संसद का विशेष सत्र बुलाने पर विचार कर रही है.
दिसम्बर में हो सकता है विशेष सत्र
सूत्रों के मुताबिक़ मोदी सरकार गांधी जी और उनके योगदान पर चर्चा के लिए दिसम्बर के तीसरे हफ़्ते में विशेष सत्र बुलाने पर विचार कर सकती है. पिछले हफ़्ते हुई एक बैठक में इस बारे में चर्चा की गई थी. सम्भावना है कि 18 नवम्बर से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र के 13 दिसम्बर को खत्म होने के बाद विशेष सत्र बुलाया जा सकता है. विशेष सत्र के दौरान महात्मा गांधी के जीवन और उनके योगदान को लेकर चर्चा की जाएगी.
साध्वी प्रज्ञा ने अब महात्मा गांधी को बताया 'राष्ट्रपुत्र', कांग्रेस बोली- ये बीजेपी का पाखंड है
गुरुनानक देव के 550वें प्रकाश पर्व पर भी चर्चा सम्भव
सूत्रों के मुताबिक इसी सत्र के दौरान सिखों के पहले गुरु गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर भी चर्चा की जाएगी. दरअसल अगले महीने की 12 तारीख को गुरुनानक देव जी का 550 वां प्रकाश पर्व मनाया जाएगा. अगले महीने की 8 तारीख को पाकिस्तान स्थित गुरुनानक देव जी के जन्मस्थान करतारपुर तक सीधे जाने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच करतारपुर कॉरिडोर को श्रद्धालुओं के लिए खोले जाने का कार्यक्रम है.
150वीं जयंती के लिए बनी है कमिटी
महात्मा गांधी की 150वी जयंती को एक साल तक मनाने का कार्यक्रम बनाया गया है. इसके लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक राष्ट्रीय कमिटी का गठन किया गया है. इस कमिटी में अन्य लोगों के अलावा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सभी राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल किए गए हैं.
Gandhi@150: बॉलीवुड सितारों से मिले पीएम मोदी, गांधी और गांधीवाद पर फिल्म बनाने की अपील की
गांधी पर चर्चा के लिए बॉलीवुड सितारों से मिले थे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को फिल्म उद्योग की जानी-मानी हस्तियों से मुलाकात की थी और उनसे गांधी और गांधीवाद पर फिल्म बनाने की अपील की. इस अवसर पर बॉलीबुड के बड़े सितारे मौजूद थे. फिल्म उद्योग को आमंत्रित करने का मकसद महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर गांधी और गांधीवाद पर फिल्म बनाने के लिए प्रेरित करना था. इनमें प्रमुख रूप से शाहरुख खान, आमिर खान, कंगना रनौत, जैकलीन फर्नांडीज, इम्तियाज अली, एकता कपूर, अनुराग बसु, बोनी कपूर और जैकी श्रॉफ शामिल थे.