श्रीनगर: संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु के बेटे गालिब गुरु ने हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा विशेष योग्यता के साथ पास की. गालिब को परीक्षा में 88 फीसदी नंबर मिले. परीक्षा का आयोजन जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (बीओएसई) ने करवाया था. एक्जाम के रिजल्ट गुरूवार को घोषित किए गए.


परीक्षा में पास होने वाली लड़कियों की संख्या लड़कों के मुकाबले अधिक है. सोशल मीडिया पर 17 साल के गालिब के लिए बधाइयों का तांता लग गया. बारामूला जिले के सोपोर कस्बे में स्थित उसके घर पर दोस्तों और परिजनों की कतारें लग गईं. विपक्षी दल नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रवक्ता सराह हयात ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ बढ़िया अंकों के साथ बारहवीं की परीक्षा पास करने के लिए गालिब अफजल गुरु को बधाई. भविष्य के लिए शुभकामनाएं.’’


बीओएसई के अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल नवंबर महीने में हुई परीक्षा में बैठे 55,163 छात्र-छात्राओं में से 33,893 या 61.44 फीसदी विद्यार्थी पास हुए. उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों में लड़कियां 64.31 फीसदी जबकि लड़के 58.92 फीसदी हैं.