कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर एक साथ मंच शेयर कर सकते हैं. 23 जनवरी को 'पराक्रम दिवस' के मौके पर विक्टोरिया मेमोरियल में पीएम मोदी और सीएम ममता एक साथ मंच पर दिखे थे. उस दिन नारेबाजी के बाद मुख्यमंत्री नाराज हो गई थीं और उन्होंने वहां भाषण देने से इनकार कर दिया था.
अब दोबारा दोनों नेताओं के एक साथ मंच पर दिखने की संभावना है. 7 फरवरी को हल्दिया में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी आमंत्रित किया गया है. ममता बनर्जी के साथ साथ राज्यपाल जगदीप धनखड़ को भी इस कार्यक्रम में निमंत्रित किया गया है. मुख्यमंत्री ममता इसमें शामिल होंगी या नहीं इस सवाल का जवाब अभी नहीं मिला है.
इससे पहले शांति निकेतन में जब विश्वभारती विश्वविद्यालय की शताब्दी समारोह के अवसर पर प्रधानमंत्री ने वर्चुअल भाषण दिया था, उस दिन ममता बनर्जी शांति निकेतन नहीं गयी थीं. हालांकि, बंगाल सरकार में मंत्री ब्रात्य बसु ने कहा था कि ममता बनर्जी को निमंत्रण भेजने का जो प्रोटोकॉल है उसको मानते हुए निमंत्रण नहीं भेजा गया था.
7 फरवरी को पश्चिम बंगाल में हल्दिया का दौरा करेंगे और तेल एवं गैस क्षेत्र में कई ढांचागत परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) ने एक बयान में कहा कि इन परियोजनाओं में 347 किलोमीटर लंबी डोभी-दुर्गापुर प्राकृतिक गैस पाइपलाइन भी शामिल है जिसे गेल ने 2433 करोड़ रुपये की लागत से बनाया है. पाइपलाइन महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा परियोजना का हिस्सा है.
BJP में शामिल होते ही ममता सरकार पर राजीव बनर्जी ने साधा निशाना, स्वास्थ्य साथी योजना को बताया झांसा