नई दिल्ली: सीलिंग के विरोध में कल दिल्ली व्यापार बंद का आह्वान किया गया है. इसके अलावा रामलीला मैदान में व्यापारियों की महारैली भी होनी है. कनफेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) और व्यापारी और वर्कर्स एसोसिएशन के संयुक्त अगुवाई में बंद और रैली का आह्वान किया गया है.


कैट के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि सीलिंग के विरोध में कल व्यापारियों के बच्चे स्कूल-कॉलेज भी नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य सरकार को यह संदेश देना है कि यदि एक दुकान सील होती है तो इससे 20 घरों का चूल्हा प्रभावित होता है.


कैट ने दावा किया कि कल बंद की वजह से प्रमुख बाजार मसलन कनॉट प्लेस, चांदनी चौक, करोल बाग, सदर बाजार, कमला मार्केट, चावड़ी बाजार, कश्मीरी गेट, खारी बावली सहित सभी प्रमुख बाजार बंद रहेंगे. सीमेंट, लोहा, हार्डवेयर, मशीनरी, पेपर और स्टेशनरी, रबड़ आदि से जुड़े संगठनों ने भी बंद का समर्थन किया है.