द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार (27 दिसंबर) सुबह हुई गिरफ्तारी में चार बांग्लादेशी नागरिक और दो तस्कर पकड़े गए थे. पुलिस ने बताया कि इन लोगों ने बिना किसी वैध डॉक्यूमेंट्स के भारत में एंट्री किया था. शाम के समय एक और बांग्लादेशी नागरिक को उसी जगह से गिरफ्तार किया गया. एसीपी तपस दास ने बताया "इन आरोपियों के खिलाफ विदेशी अधिनियम, पासपोर्ट अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की अलग-अलग धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं."
87 बांग्लादेशी नागरिकों की गिरफ्तारी
अधिकारियों ने ये भी कहा कि जिन लोगों ने इन बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध तरीके से सीमा पार करने में मदद की है उन्हें जल्द ही पहचाना जाएगा और गिरफ्तार किया जाएगा. बता दें कि पिछले पांच महीनों में अगरतला रेलवे स्टेशन से करीब 100 विदेशी नागरिकों की गिरफ्तारी हुई है जिनमें 87 बांग्लादेशी नागरिक शामिल हैं.
सुरक्षा बलों की सीमा पर कड़ी निगरानी रखने की योजना
त्रिपुरा की बांग्लादेशी के साथ 856 किलोमीटर लंबी सीमा है जिसमें ज्यादातर हिस्से को कांटेदार तार से घेरा गया है हालांकि कुछ जगहों पर अभी भी बाड़ नहीं लगी है. सुरक्षा बलों का कहना है कि ये अवैध प्रवेश और तस्करी की वजह हो सकती है और इस प्रॉब्लम को रोकने के लिए वे सीमा पर और कड़ी निगरानी रखने की योजना बना रहे हैं.