झारखंड: पीएम मोदी का भ्रष्टाचार पर करारा हमला, कहा- 'ईमानदार युग की हो चुकी है शुरुआत, कड़े कदम उठाते रहेंगे'
![झारखंड: पीएम मोदी का भ्रष्टाचार पर करारा हमला, कहा- 'ईमानदार युग की हो चुकी है शुरुआत, कड़े कदम उठाते रहेंगे' Age Of Honesty Has Started Says Pm Narendra Modi In Sahebganj Jharkhand झारखंड: पीएम मोदी का भ्रष्टाचार पर करारा हमला, कहा- 'ईमानदार युग की हो चुकी है शुरुआत, कड़े कदम उठाते रहेंगे'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/04/06164140/Narendra-Modi_Jharkhand.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
साहेबगंज: झारखंड के साहेबगंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश में ईमानदार युग की हो चुकी है, हम भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़े कदम उठाते रहेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए वो कोई कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.
झारखंड के साहेबगंज में पीएम मोदी ने कई योजनाएं शुरू कीं. इस दौरान उन्होंने गंगा पर बने पुल का शिलान्यास किया. पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड को गंगा पुल और नए रेल मार्ग से जोड़ने से राज्य में विकास की गति तेज होगी. इससे बिहार और झारखंड के बीच दूरी भी कम होगी.
PM मोदी ने किया 2000 करोड़ रूपए के साहेबगंज गंगा पुल का शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुल 2266 करोड़ रूपये की लागत से साहिबगंज में गंगा पर बनने वाले पुल का आज शिलान्यास किया और कहा कि यह पुल झारखंड को समस्त पूर्वी भारत से जोड़ देगा.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यहां एक बड़ी जनसभा में झारखंड के साहिबगंज में 2266 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले गंगा पुल का शिलान्यास किया और कहा कि यह पुल महज दो राज्यों को नहीं जोड़ेगा बल्कि यह तो झारखंड के लिए विकास के अनुपम अवसर लेकर आयेगा क्योंकि इसके माध्यम से राज्य पूर्वी भारत के सभी राज्यों से जुड़ जायेगा.
एक लाख महिला उद्यमियों को दिया गया स्मार्टफोन
प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम में राज्य की एक लाख महिलाओं को स्मार्ट फोन वितरित करने के कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने राज्य में पुलिस की महिला बटालियन एवं पहाड़िया बटालियन के नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र भी वितरित करने का शुभारंभ किया. इसके अलाव प्रधानमंत्री ने कई अन्य परियोजनाओं को भी हरी झंडी दिखायी.
उन्होंने गंगा तट पर बनने वाले मल्टी मोडल टर्मिनल का भी शिलान्यास किया जहां से नदी के रास्ते नौवहन एवं सड़क परिवहन की सुविधाएं मौजूद होंगी. यह टर्मिनल वाराणसी से हल्दिया तक बनने वाले राष्ट्रीय नौवहन मार्ग संख्या एक के विकास का महत्वपूर्ण आधार बनेगा. यहां 22 लाख, 40 हजार टन माल वहन की क्षमता विकसित की जायेगी. इससे यहां व्यापार के साथ साथ रोजगार की भी व्यापाक संभावना बनेगी.
पूरी दुनिया से जुड़ जाएगा झारखंड
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बंदरगाह के माध्यम से झारखंड पूरी दुनिया से जुड़ जायेगा. मोदी ने कहा कि इस परियोजना से झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों को विशेष तौर पर लाभ होगा. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने यहां साहिबगंज अदालत परिसर एवं साहिबगंज जिला अस्पताल के लिए बने राष्ट्रीय सौर उर्जा व्यवस्था को राष्ट्र को समर्पित किया.
प्रधानमंत्री ने आज नवनिर्मित गोविंदपुर-जामताड़ा-दुमका-साहिबगंज राष्ट्रीय राजमार्ग का भी उद्घाटन किया और कहा कि यह पथ संथाल क्षेत्र के विकास की रेखा साबित होगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)