'मुट्ठीभर पत्रकारों के खिलाफ हो रहा सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग', न्यूजक्लिक पोर्टल पर रेड को लेकर भड़कीं महबूबा मुफ्ती
मंगलवार को 35 जगह न्यूजक्लिक पोर्टल के खिलाफ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने छापेमारी की. इनमें पोर्टल से जुड़े सात पत्रकारों के घर भी शामिल हैं.
!['मुट्ठीभर पत्रकारों के खिलाफ हो रहा सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग', न्यूजक्लिक पोर्टल पर रेड को लेकर भड़कीं महबूबा मुफ्ती Agencies being misused by Government says Mehbooba Mufti on Newsclick Journalist Raid Case 'मुट्ठीभर पत्रकारों के खिलाफ हो रहा सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग', न्यूजक्लिक पोर्टल पर रेड को लेकर भड़कीं महबूबा मुफ्ती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/18/61e21ac1e406ebfab8820ecc64cf68501660804470324272_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (Mehboobe Mufti) ने मंगलवार (3 अक्टूबर) को न्यूज पोर्टल न्यूजक्लिक (Newsclick) के पत्रकारों के घरों पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा की गई छापेमारी की कार्रवाई की निंदा की. जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री (Former Jammu-Kashmir CM) महबूबा मुफ्ती ने कहा कि यह छापेमारी बहुत व्यथित करने वाली है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार विदेश में प्रेस की स्वतंत्रता की हिमायत कर रही है और घरेलू स्तर पर उस पर हमला कर रही है.
महबूबा मुफ्ती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर लिखा, 'भारत सरकार दावा करती है कि भारत लोकतंत्र की जननी है और यह विदेशों में प्रेस की स्वतंत्रता की बात करती है, लेकिन उसी पल वह मुट्ठी भर बचे स्वतंत्र मीडिया संस्थानों पर कार्रवाई करने के लिए सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करती है.'
और क्या बोलीं महबूबा मुफ्ती?
महबूबा मुफ्ती ने कहा, 'किसी तय मकसद के बिना सूचना एकत्र करने के लिए की जा रही जांच के तहत टेलीफोन उपकरण भी जबरन छीन लिए गए. पहले गिरफ्तार करने और बाद में फर्जी आरोप लगाने का बार-बार दोहराया जाने वाला अवैध सिलसिला बेहद व्यथित करने वाला है.'
आज सुबह हुईं ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां
स्पेशल सेल ने न्यूजक्लिक और उसके पत्रकारों से जुड़े परिसरों पर मंगलवार सुबह छापेमारी की. इस कार्रवाई को लेकर पत्रकारों ने गुस्सा जाहिर किया है. अधिकारियों ने बताया कि स्पेशल सेल ने एक नया मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर लिखा, 'दिल्ली पुलिस मेरे घर पहुंची. मेरा लैपटॉप और फोन ले लिया.' एक अन्य पत्रकार भाषा सिंह ने भी X (ट्विटर) पर लिखा, 'मेरे फोन से आखिरी ट्वीट. दिल्ली पुलिस मेरा फोन जब्त कर रही है.'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)