Agni- 5 मिसाइल का वजन 20 प्रतिशत कम हुआ, 5 हजार से बढ़कर 7 हजार किलोमीटर हुई रेंज, जानें कितनी है ताकतवर
Agni-5 Strike Target: अग्नि-5 न्यूक्लियर बैलेस्टिक मिसाइल को अपडेट किया गया है. इसके वजन और मारक क्षमता में बदलाव किया गया है. इसका वजन 20 प्रतिशत घटाया गया है, जबकि मारक क्षमता बढ़ाई गई है.
Agni-5 Missile: भारत ने हाल ही में सबसे लंबी दूरी मारक क्षमता वाली अग्नि-5 न्यूक्लियर बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था. अब इसको लेकर एक बड़ा अपडेट आया है कि इसके वजन को कम कर दिया गया है और इसकी मारक क्षमता में भी इजाफा हो गया है. पहले इसकी मारक क्षमता 5 हजार किलोमीटर थी, जो अब बढ़कर 7 हजार किलोमीटर हो गई है. वहीं इसके वजन में 20 प्रतिशत की कमी की गई है.
इंडिया टुडे में छपी खबर के मुताबिक, रक्षा सूत्रों ने बताया है कि रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन यानि डीआरडीओ ने मिसाइल में लगे स्टील को हटाकर कंपोजिट मटीरियल लगा दिया गया है. इससे मिसाइल का वजन अब 20 प्रतिशत कम हो गया है. इसके साथ ही ये भी बताया गया है कि अगर सरकार चाहे तो इसकी मारक क्षमता को 7 हजार किलोमीटर से भी आगे बढ़ाया जा सकता है.
सरकार चाहती थी इसकी मारक क्षमता बढ़ाई जाए
इंडिया टुडे के मुताबिक, सरकार चाहती थी कि परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम अग्नि-5 मिसाइल की रेंज को बढ़ाया जाए. इसके लिए डीआरडीओ ने इस पर दोबारा काम करना शुरू किया और इसकी रेंज को बढ़ाकर 7 हजार से ज्यादा किलोमीटर की रेंज तक कर दिया गया है. अब ये मिसाइल बताई गई रेंज को हासिल करने में सक्षम है. उम्मीद की जा रही है कि अग्नि सीरीज की बाकी मिसाइलों के साथ भी यही किया जाएगा.
सूत्रों ने अग्नि-3 का उदाहरण दिया, जिसका वजन लगभग 40 टन है और ये 3 हजार किलोमीटर के लक्ष्य को मार सकती है, लेकिन अग्नि-4 का वजन 20 टन से थोड़ा अधिक है, जो बहुत लंबी दूरी तय कर सकता है. मिसाइल की विस्तारित रेंज जो सामरिक बल कमान का हिस्सा है, संघर्ष के समय योजनाकारों को कई तरह के विकल्प देगी. भारत का परमाणु हथियार कार्यक्रम मुख्य रूप से चीन और पाकिस्तान सहित अपने विरोधियों के खिलाफ प्रतिरोध के लिए है क्योंकि इसकी नो-फर्स्ट-यूज पॉलिसी है.
भारत मारक क्षमता को कर रहा मजबूत
भारत अपनी दूसरी मारक क्षमता को मजबूत कर रहा है और पनडुब्बी से प्रक्षेपित बैलिस्टिक मिसाइल के विकास पर काम कर रहा है. सूत्रों ने कहा कि नई अधिकतम संभव रेंज के लिए मिसाइल के परीक्षण का फैसला सरकार को लेना है. भारत ने गुरुवार को 5,400 किलोमीटर की पूरी रेंज में अग्नि-5 मिसाइल का रात्रि परीक्षण सफलतापूर्वक किया. मिसाइल पर नई तकनीकों और उपकरणों को मान्य करने के लिए परीक्षण किया गया था जो अब पहले से हल्का है.