आसनसोल में होने वाले उपचुनाव में अग्निमित्र पॉल होंगी बीजेपी उम्मीदवार, शत्रुघ्न सिन्हा से होगी टक्कर
पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अग्निमित्र पॉल को टिकट दिया है. उनका मुकाबला तृणमूल कांग्रेस के शत्रुघ्न सिन्हा से होगा.
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पश्चिम बंगाल, बिहार और महाराष्ट्र में आगामी लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अग्निमित्र पॉल को टिकट दिया है. उनका मुकाबला तृणमूल कांग्रेस के शत्रुघ्न सिन्हा से होगा.
वहीं, पश्चिम बंगाल के बल्लीगुन्गे में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने केया घोष को उम्मीदवार बनाया है. बिहार की बोचाहन विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बेबी कुमारी को टिकट मिला तो महाराष्ट्र के कोल्हापुर उत्तर में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में सत्यजीत शिवाजीराव कदम प्रत्याशी होंगे.
अग्निमित्र पॉल की बात करें तो वह आसनसोल साउथ से विधायक हैं. वह बंगाल बीजेपी की महासचिव भी हैं. उन्होंने हाल में शत्रुघन सिन्हा को लेकर बयान भी दिया था. अग्निमित्र पॉल ने कहा कि शत्रुघन सिन्हा बॉलीवुड में अच्छे लगते हैं. उनका पिछला क्या रिकॉर्ड है? पहले वह कांग्रेस में थे फिर बीजेपी में आए और अब TMC में हैं. अगर 1-2 साल में उनको कुछ अच्छा नहीं मिला तो वह कोई और दल में चले जाएंगे. आसनसोल के लोग शत्रुघन सिन्हा पर भरोसा नहीं कर सकते.
Agnimitra Paul & Keya Ghosh will be BJP candidates for Lok Sabha by-election from Asansol & Assembly by-election from Ballygunge, respectively.
— ANI (@ANI) March 18, 2022
Beby Kumari (Bochahan) & SN Kadam (Kolhapur North) will be party's candidates from Bihar & Maharashtra Assembly by-polls, respectively pic.twitter.com/PEava7J24T
क्या बीजेपी लगा पाएगी हैट्रिक?
आसनसोल लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी लगातार दो बार जीत हासिल कर चुकी है. पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर बाबुल सुप्रियो चुने गए थे. केंद्रीय मंत्री नहीं बनाए जाने पर बाबुल ने बीजेपी छोड़ दी. लोकसभा सदस्य के पद से भी त्यागपत्र दे दिया. अब अगर यहां पर बीजेपी की जीत हुई तो हैट्रिक होगा.
बीजेपी के लिए आसनसोल लोकसभा सीट इसलिए आसान रही है, क्योंकि यहां हिंदी भाषी अधिक हैं. बिहार और उत्तर प्रदेश मूल के लोगों की आबादी यहां अधिक है.
ये भी पढ़ें- जी-23 नेताओं की बैठक के बाद सोनिया गांधी से मिले गुलाम नबी आजाद, बताया क्या हुई बात