Agnipath Protest: असदुद्दीन ओवैसी बोले- एक दिन के सांसद को ताउम्र मिलती है पेंशन, जवानों का हक क्यों मार रही सरकार?
सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि इस योजना में भर्ती होने वाले अभ्यर्थियों को न ही कोई रैंक दी गई है और न ही कोई पेंशन दी गई है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से पूछा कि आपने ये फैसला क्यों लिया है?
Agnipath Protest: सेना (Indian Defence Services) में भर्ती की प्रक्रिया में हुए बदलाव को लेकर पूरे देश के युवाओं में आक्रोश (Protest) है. अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर प्रदर्शनकारी देश के अलग-अलग हिस्सों में अपना विरोध जता रहे हैं. कई जगह आगजनी भी की गई है. इसी बीच आज बिहार (Bihar) में लखीसराय (Lakhisarai) में प्रदर्शनकारियों ने नई दिल्ली से भागलपुर जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन (Vikramshila Express Train) में आग लगा दी. इस ट्रेन की 12 बोगी आग लगने से क्षतिग्रस्त हो गई.
इस पर AIMIM चीफ और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एबीपी न्यूज से बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह एक गलत फैसला है. इस योजना के कारण गरीब परिवारों में आक्रोश है. सरकार ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. सशस्त्र बलों का प्रोफेशन बहुत ही ऑनरेबल प्रोफेशन है. वो सेना में रहकर देश के लिए जान देते हैं या देश के लिए जान लेते हैं.
चीन पाकिस्तान से खतरा, फिर भी पीएम ने क्यों लिया ये फैसला - एबीपी न्यूज़ से बातचीत में ओवैसी
सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि इस योजना में भर्ती होने वाले अभ्यर्थियों को न ही कोई रैंक दी गई है और न ही कोई पेंशन दी गई है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से पूछा कि आपने ये फैसला क्यों लिया है. सेना में लगभग एक लाख वैकेंसी हैं. चीन हमारी जमीन में बैठा है. पाकिस्तान से हमें खतरा है. फिर भी आपने ये फैसला लिया है. आपका ये फैसला गलत है.
ओवैसी ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा कि जिस तरह से इससे पहले सरकार ने कृषि कानून और भूमि सुधार कानून को वापस लिया है उनको इसी तरह इस कानून को भी वापस लेना चाहिए. पीएम देश की सुरक्षा से खेल रहे हैं. देश में हो रही इस हिंसा के लिए प्रधानमंत्री को जिम्मेदार ठहराते हुए ओवैसी ने कहा कि पीएम देश की सुरक्षा व्यवस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. आपने पिछले छह महीने से देश में सीडीएस की नियुक्ति नहीं की है.
एक दिन के सांसद को ताउम्र मिलती है पेंशन, जवानों के लिए क्यों हिचक रही है सरकार?
सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा कि अगर मैं एक दिन का एमपी होता हूं तो मुझको जिंदगी भर पेंशन मिलेगी लेकिन जो चार साल सियाचिन (Siachen) में खड़ा रहेगा उसको आप क्या दे रहे हैं, 11 लाख रुपये? ये ऊंट के मुंह में जीरा है. ये सेना के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के साथ धोखा है. प्रदर्शनकारी के द्वारा की गई हिंसा के सवाल पर ओवैसी ने कहा कि यकीनन हिंसा नहीं होनी चाहिए लेकिन इस हिंसा का कारण क्या है.
आप हिंसा का कारण देखते ही नहीं है. आपने युवाओं के सपनों का मजाक बना दिया है. ओवैसी ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री (PM Narendra Modi) ने ये फैसला आर्थिक कारणों से लिया है तो उसके लिए भी वही जिम्मेदार हैं. पिछले आठ सालों में उन्होंने देश की इकॉनमी को बर्बाद कर दिया है.