Agnipath Scheme: सेना में भर्ती की प्रक्रिया में हुए बदलाव को लेकर पूरे देश में आक्रोश है. प्रदर्शनकारी देश के अलग-अलग हिस्सों में अपना विरोध जता रहे हैं. तेलंगाना के सिकंदराबाद में 'अग्निपथ' के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान एक युवक की मौत हो गई. वहीं 13 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है.
दरअसल बिहार से शुरू हुआ ये विरोध प्रदर्शन देश के कई राज्यों में फैल गया है. आज सुबह ही बड़ी संख्या में युवा प्रदर्शनकारी सिकंदराबाद के रेलवे स्टेशन पर पहुंचे. इस दौरान भीड़ ने जमकर तोड़फोड़ की और ट्रेन में आग लगा दी. आंदोलनकारियों ने पत्थरबाजी भी शुरू कर दी जिसे कंट्रोल करने के लिए सुरक्षा बलों को फायरिंग करनी पड़ गई.
लखीसराय रेलवे स्टेशन पर की थी तोड़फोड़
बता दें कि तीन दिन से सरकार के फैसले का विरोध कर रहे प्रदर्शन के बीच आज सुबह आंदोलनकारियों ने बिहार के समस्तीपुर और लखीसराय रेलवे स्टेशन (Lakhminia Railway Station) में भी तोड़फोड़ की थी और ट्रेन में आग लगा दी. कई AC कोच को आग के हवाले कर दिया गया. वहीं रेलवे ट्रैक को भी ब्लॉक कर दिया गया. तोड़फोड़ के कारण रेलवे की कई ट्रेनें प्रभावित हुई है.
इसके अलावा आरा में भी प्रदर्शन कर रही प्रदर्शकारियों ने रोष जाहिर करते हुए कुल्हड़िया स्टेशन पर खड़ी पैसेंजर ट्रेन में आग लगा दी है. पटना-दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन मेन लाइन पर आगजनी के कारण परिचालन बाधित हो गया है. वहीं दरभंगा में म्यूजियम गुमटी के पास रेल लाइन को जाम किया गया है. लहेरियासराय से दरभंगा जाने वाले मुख्य पथ को भी जाम किया गया है. इस रूट में कई ट्रेनें फंसी हैं. सूचना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
ये भी पढ़ें: