Agneepath Scheme Recruitment Rally: अग्निपथ योजना को तैयार करने वाले लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी (Lt Gen Anil Puri) ने कहा है कि थलसेना (Army), वायुसेना (Airforce) और नौसेना (Indian Navy) में अग्निवीरों (Agniveer) की भर्ती शुरू हो गई है. यह भर्ती ठीक उसी तरीके से होगी जैसे कि रेगुलर सैनिकों के लिए अभी तक होती आई है. मंगलवार को लेफ्टिनेंट जनरल पुरी ने सेना के तीनों अंगों के मानव-संसाधन प्रमुखों के साथ राजधानी में प्रेस कांफ्रेंस कर भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी सभी जानकारी साझा की थी.


इस दौरान थल सेना के एडजुटेंट जनरल, लेफ्टिनेंट जनरल बी सी पोन्नपा ने बताया कि अग्नि वीरों की भर्ती ऑल इंडिया ऑल क्लास के आधार पर होंगी. उन्होंने बताया कि फिलहाल अभी सेना में 75 प्रतिशत भर्तियां ऑल इंडिया ऑल क्लास के आधार पर होती आई हैं. लेकिन सेना की कुछ इन्फेंट्री रेजीमेंट हैं जहां अब कैचमेंट एरिया के बाहर से भी भर्तियां की जाएंगी. सेना ने बताया कि अग्निवीरों के लिए शैक्षिक योग्यता भी पहले की तरह है लेकिन अब कोशिश ये होगी कि कुछ अग्निवीरों की भर्ती सीधे आईटीआई (आईआईटी नहीं) जैसे तकनीकी संस्थानों से की जाए ताकि टेक-सेवी अग्निवीर तैयार किए जा सकें. 


थलेसना की रिक्रूटमेंट टाइम लाइन:



  • 1 जुलाई-सेना के अलग-अलग रिक्रूटमेंट ऑफिस भर्तियों के लिए रिक्रूटमेंट रैली की तारीख जारी करेंगे. इसी दिन से अग्निवीर बनने के लिए अभ्यर्थियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा.

  • अगस्त के दूसरे हफ्ते से-देशभर में रिक्रूटमेंट रैलियां शुरू हो जाएंगी.

  • 16 अक्टूबर और 13 नवंबर- अग्निवीरों के पहले बैच के लिए कंबाइंड एंट्रेंस एग्जाम यानी लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

  • दिसंबर 2022- अग्निवीरों का पहला बैच ट्रेनिंग के लिए ट्रेनिंग सेंटर में रिपोर्ट करेगा.

  • 23 जनवरी 2023- अग्निवीरों के दूसरे बैच का कंबाइंड एंट्रेंस एग्जाम यानी लिखित परीक्षा होगी.

  • 23 फरवरी 2023-दूसरा बैच ट्रेनिंग सेंटर में रिपोर्ट करेगा.

  • 23 जुलाई 2023-अग्निवीरों का पहला बैच अपनी यूनिट में रिपोर्ट करेगा.


वायुसेना की इंडक्शन टाइम लाइन:


पहला चरण



  • 24 जून-5 जुलाई को वायु अग्नि वीरों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा.

  • 24-31 जुलाई ऑनलाइन स्टार एग्जाम (250 सेंटर पर)

  • 10 अगस्त--- दूसरे चरण के लिए कॉल लेटर 


दूसरा चरण (अग्निवीर-वायु सिलेक्शन सेंटर में)



  • 21 अगस्त-28 अगस्त-फेज टू

  • 29 अगस्त-8 नवंबर- मेडिकल


रिजल्ट और एनरोलमेंट



  • 1 दिसंबर 2022-प्रोविजनल सेलेक्ट लिस्ट 

  • 11 दिसंबर 2022--इनरोलमेंट लिस्ट और कॉल लैटर

  • 22-29 दिसंबर 2022-एनरोलमेंट पीरियड

  • 30 दिसंबर 2022-कोर्स शुरु


नौसेना का रिक्रूटमेंट



  • 25 जून -रिक्रूटमेंट कैलेंडर

  • 1 जुलाई - ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन

  • 9 जुलाई - डिटेल नोटिफिकेशन

  • 15-30 जुलाई -2022 बैच के लिए एप्लीकेशन विंडो

  • मिड-अक्टूबर -एग्जाम और फिजिकल फिटनेस टेस्ट

  • 21 नवंबर 2022 - मेडिकल और आईएनएस चिल्का बेस पर ट्रेनिंग के लिए ज्वाइनिंग


Maharashtra Political Crisis: एकनाथ शिंदे ने सीएम उद्धव ठाकरे से की बात, शिवसेना विधायकों से भी हुई मुलाकात | 10 बड़ी बातें


Eknath Shinde Vs Uddhav Thackeray: बागी एकनाथ शिंदे दे सकते हैं मंत्री पद से इस्तीफा, शिवसेना ने उठाया ये कदम